भाई-बहन के लिये साँची डेयरी मिष्ठान्न के साथ सेल्फी प्रतियोगिता
चयनित को मिलेगा सांची का गिफ्ट हैम्पर, प्रतियोगिता 24 से 30 अगस्त तक रहेगी

भोपाल। दूध एवं दुग्ध उत्पादों का प्रतिष्ठित ब्राण्ड सांची ((Sanchi)) ने आयाजित की भाई-बहन के साथ सेल्फी खींचें प्रतियोगिता, सांची मिष्ठान के साथ भाई-बहन की खींची गई सेल्फी को सांची फेसबुक और सांची इंस्टाग्राम पर करें टैग। चयनित को मिलेगा सांची ((Sanchi)) का गिफ्ट हैम्पर, प्रतियोगिता 24 से 30 अगस्त 2023 तक रहेगी।
यह भी पढ़े- कांग्रेस विधायक का अश्लील वीडियो वायरल
दूध एवं दुग्ध उत्पादों का प्रतिष्ठित ब्राण्ड सांची ने भाई बहन के साथ सेल्फी खींचे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। यह प्रतियोगिता 24 अगस्त से 30 अगस्त 2023 तक के लिए ही है। भाई-बहन के साथ खींची गई सेल्फी गुणवत्ता और रचनात्मकता के साथ सांची फेसबुक और सांची इंस्टाग्राम पर टैग करें। सांची की विशेष आंतरिक टीम के द्वारा चयन विजेताओं का चयन किया जाएगा। चयनित प्रतिभागियों को उनके बताए गए घर के पते पर या फिर प्रतिभागी विजेजाओं को सांची के नजदीकी साचंी पार्लर, बूथ आदि से सांची का गिफ्ट हैम्पर पहुंचाया जाएगा। भाई-बहन के साथ सेल्फी खींचें प्रतियोगिता में भागीदारी सुनिश्चित करने की अंतिम तारीख 24 अगस्त से 30 अगस्त 2023 रखी गई है।
यह भी पढ़े- महाकाल लोक में युवती का ड्रामा, सुपरवाइजर को थप्पड़ मारा
नियम का तरीका है सरल
प्रतिभागी को सांची ((Sanchi)) डेयरी फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज का अनुयायी होना चाहिए और सांची की पोस्ट को लाइक भी करना आवश्यक होगा। कमेंट सेक्शन में भाई-बहन के साथ अपनी तस्वीर साझा करें और सांची फेसबुक व सांची इंस्टाग्राम पर टैग करें।
चयन का तरीका है सरल
प्रतिभागी विजेताओं का चयन सांची की विशेष आंतरिक टीम द्वारा चित्र की गुणवत्ता, सेल्फी की सुंदरता और रचनात्मकता आदि के आधार पर किया जाएगा। किसी भी प्रतिभागी को चयन मानदंड पर आपत्ति उठाने का कोई अधिकार नहीं है।
विजेताओं को मिलेगा सांची गिफ्ट हैम्पर
प्रतिभागी विजेताओं को सांची की ओर से गिफ्ट हैम्पर से सम्मानित किया जाएगा। सांची गिफ्ट हैम्पर प्रतिभागी विजेताओं को उसके बताए घर के पते पर पहुचाया जाएगा या फिर प्रतिभागी विजेजाओं को सांची के नजदीकी सांची पार्लर, बूथ आदि से इसे लेने के लिए कहा जाएगा।
यह है सांची फेसबुक और इंस्टाग्राम की लिंक
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सांची फेसबुक @sanchimilk और सांची इंस्टाग्राम @sanchidairy पर जाकर सांची पोस्ट को लाइक करना है और भाई बहन के साथ गुणवत्ता, सुंदरता और रचनात्मकता वाली सांची मिष्ठान के साथ खींची गई फोटो को सांची पेज के साथ टैग करना है।
यह भी पढ़े- इंजीनियर के साथ सेक्सटॉर्शन, युवती ने कपड़े उतारकर बनाया वीडियों: यह रखे सावधानी
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
फिल्म Tiku Weds Sheru में उज्जैन की माधवी- watch video
दुष्कर्म करते हुए बनाया वीडियों और कर दिया वायरल
कांग्रेस नेत्री ने खिलाफ आपत्तिजनक नारे का वीडियो वायरल, अज्ञात पर प्रकरण दर्ज