उज्जैन। वेयर हाउस से लगातार सरकारी अनाज गायब हो रहा है। अभी कुछ दिनों पहले घटिया क्षेत्र में कांग्रेसी नेता के वेयर हाउस से तीन करोड़ रुपये से अधिक के सरकारी गेहूं की हेरा-फेरी होने का मामला सुर्खियों में ही था कि अब घटिया क्षेत्र के ग्राम मालीखेड़ी में भाजपा नेता के वेयर हाउस से 52,76,278 का 2,050 बोरी चना गायब हो चुका है। पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए नेता सहित अन्य दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़े- भाजपा के पूर्व विधायक और कारोबारी पर आयकर विभाग का शिकंजा
जिले से अनोखा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक वेयर हाउस से सरकारी अनाज गायब होने की घटना सामने आई है। आगर रोड स्थित मालीखेड़ी में भाजपा के पूर्व जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह उमठ के वेयर हाउस में वर्ष 2018-19 में 21,460 बोरा सरकारी चना रखा गया था। कुछ चना सरकारी योजनाओं के लिए वापसी लेने के बाद वेयर हाउस में करीब 52,76,278 लाख रुपये का 2050 बोरे (वजन 1090.14) क्विंटल चना बचा था। प्रशासन को कुछ समय पहले चने की हेरा-फेरी की जानकारी मिली थी। इस पर एमपी वेयर हाऊसिंग एवं लॉजिस्टिक कापोर्रेशन के क्षेत्रीय प्रबंधक बीएल चौहान वेयर हाउस का निरीक्षण करने पहुंचे तो चना गायब मिला और वेयर हाउस पूरा खाली पाया गया।
यह भी पढ़ो- गोवर्धन सागर को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश, 92 अतिक्रमण हटाए जाएंगे
जिम्मेदार भी सवालों के घेरे में
क्षेत्रीय प्रबंधक बीएल चौहान की रिपोर्ट में गजेन्द्र सिंह उमठ वेयर हाउस से 2050 बोरे (4840 प्रति क्विंटल) चने जिसकी कीमत 52 लाख 76 हजार 278 रुपये थी। जांच में पता चला कि इसकी हेरा-फेरी 17 मई 2018 से छह जनवरी 2025 के बीच की गई। खास बात यह है कि सालों पहले चना गायब होने का पता चल गया था। बावजूद इसके अब तक कार्रवाई और जांच ही चलती रही।
यह भी पढ़ो- लाखों की नकबजनी का खुलासा, 10 लाख नगद और 5 लाख के जेवर जप्त
हुआ प्रकरण दर्ज
घटिया थाना प्रभारी देवीलाल दसोरिया ने बताया कि क्षेत्रीय प्रबंधक की शिकायत पर उमठ वेयर हाउस संचालक गजेन्द्र सिंह उमठ और निलंबित शाखा प्रबंधक भगवान सिंह पटेल के खिलाफ धारा 316 (2), 316 (5) और 318 (3) में प्रकरण दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ो- डिजिटल अरेस्ट: बीएसएफ इंस्पेक्टर से 71 लाख की ठगी
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
भाजपा पार्षद के घर में घुसकर मारपीट, मुख्यमंत्री तक पहुंचा मामला