एमआईसी मेंबर को भाजपा ने दिखाया बाहर का रास्ता
इंदौर के पार्षद जीतू यादव के रिकार्ड खंगाल रही पुलिस, जांच के लिए एसआईटी बनी
इंदौर। भाजपा पार्षद के घर में घुसकर हमले करने के 8 दिन बाद पार्टी ने एमआईसी मेंबर जीतू यादव (जाटव) को 6 साल के लिए बाहर निकाल दिया। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूरे विवाद को अशोभनीय बताते हुए एक्शन लिया है। 3 जनवरी को 40-50 लोगों ने भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के घर में घुसकर हमला किया था। हमलावर जीतू के समर्थक बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़े- भाजपा पार्षद के घर में घुसकर मारपीट, मुख्यमंत्री तक पहुंचा मामला
इस विवाद के बीच एमआईसी मेंबर जीतू यादव और पार्षद कमलेश कालरा की बातचीत का एक आडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें जीतू ने कहा कहां था कि संगठन जाए चूल्हे में… मैं अपनी जगह और संगठन अपनी जगह। घटना की शिकायत पार्षद कालरा ने पीएमओ और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से की थी। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था। इधर मामले में मानवाधिकार आयोग ने इंदौर पुलिस कमिश्नर से 3 हफ्ते में जांच रिपोर्ट मांगी है। पुलिस कमिश्नर ने जांच के लिए एसआईटी गठित की है।
यह भी पढ़े- महाकाल लोक के सामने बने 257 मकानों को हटाने की कार्यवाही शुरू
पुलिस कमिश्नर ने एसआईटी की गठित
इंदौर से भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के घर पर हुए हमले की जांच करने के लिए पुलिस कमिश्नर ने एसआईटी गठित की है। इसमें 9 पुलिस अधिकारी शामिल किए गए हैं। एसआईटी का प्रभारी (अध्यक्ष) अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त् जोन-4 आनंद यादव को बनाया गया है। सहा. पुलिस उपायुक्त देवेंद्र धुर्वे, जूनी इंदौर टीआई अनिल गुप्ता, रावजी बाजार टीआई आमोद सिंह, सहित एसआई सतीश गर्ग, रामकुमार रघुवंशी, एएसआई शिवनंदन सेंगर, सहित मुकेश गायकवाड़ और साइबर सेल प्रभारी गौरव परमार को सदस्य बनाया गया है।
यह भी पढ़े- 10 महिनों से प्रेमिका की लाश रखी थी फ्रीज में
50 से ज्यादा बदमाशों ने किया था हमला
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों बदमाशों ने पार्षद कालरा के घर पर हमला किया था। कालरा ने एमआईसी मेंबर जीतू यादव पर हमला कराने के आरोप लगाए। 8 दिन के अंतराल में जूनी इंदौर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखकर 13 बदमाशों की पहचान कर ली। इनमें से 6 को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें विनय, नवीन, अरुण उर्फ गोलू, कृष्णा, ललित और पिंटू शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने 24 जनवरी तक जेल भेजने के आदेश दिए।
यह भी पढ़े- तहसीलदार पर यौन शोषण का आरोप
जीतू यादव पर 11 केस दर्ज
पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस गिरफ्त में आये किसी भी आरोपी ने जीतू यादव का नाम नहीं लिया है। इस कारण पुलिस ने अभी तक जीतू के इस मामले में शामिल होने या न होने को लेकर कोई बयान नहीं दे रही है। हालांकि पुलिस जीतू यादव पर पार्षद कालरा के आरोपों की पड़ताल कर रही है। इस बीच पुलिस ने जीतू की पूरी क्राइम कुंडली खंगाल ली है। पुलिस का कहना है कि जीतू यादव ने 1999 में अपराध की दुनिया में कदम रखा था। तब से 2019 तक जीतू पर 11 केस दर्ज हो चुके हैं। इनमें से 10 केस परदेशीपुरा और 1 संयोगितागंज थाने में ही दर्ज हुआ है।
यह भी पढ़े- भाजपा नेता व शाखा प्रबंधक पर प्रकरण दर्ज
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
सिंहस्थ-2028 के पहले इन मार्गों का होगा चौड़ीकरण
गोवर्धन सागर को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश, 92 अतिक्रमण हटाए जाएंगे