मंदिर जा रही भाजपा नेत्री को गोली मारी
- बदमाशों ने पीछाकर की फायरिंग, भाई के ससुर पर हमले का आरोप
दतिया। दतिया में रतनगढ़ माता के दर्शन के लिए जा रही भाजपा नेत्री को बदमाशों ने गोली मारी दी। दो बाइकसवारों ने पहले पीछा किया, फिर बाइक रोककर फायर कर दिया। गोली भाजपा नेत्री के पैर में लगी। उसका आरोप है कि भाई के ससुर ने यह हमला करवाया है।
यह भी पढ़े- पुलिस थानों से मंदिर हटाने वाली याचिका खारिज
घटना सेवड़ा रोड स्थित अन्नू पेट्रोल पंप के पास गुरुवार सुबह 11 बजे की है। भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष नीतू विश्वकर्मा को उसके परिजन ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इंदरगढ़ थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है। भाजपा नेत्री नीतू दहेज हत्या के केस में एक महीने पहले जमानत पर जेल से बाहर आई है।
यह भी पढ़े- भाजपा नेता व शाखा प्रबंधक पर प्रकरण दर्ज
फायरिंग में भाजपा नेत्री के पैर में लगी गोली
पुलिस ने बताया कि भाजपा नेत्री नीतू पति अजय विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष अपने परिजन और रिश्तेदार के साथ बाइक से मंदिर जा रही थी। दो बाइक सवार बदमाशों ने उसका पीछा किया। फिर बाइक रोकर फायर कर दिया। गोली नीतू के पैर में लगी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इंदरगढ़ टीआई वैभव गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़े- भाजपा के पूर्व विधायक और कारोबारी पर आयकर विभाग का शिकंजा
भाई की पत्नी ने लगा ली थी फांसी
अस्पताल में भर्ती भाजपा नेत्री नीतू ने बताया कि 9 जुलाई को उसके बड़े भाई प्रहलाद की पत्नी सिमरन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसे लेकर सिमरन के मायके पक्ष ने मामला दर्ज कराया था। उनका आरोप है कि मेरी प्रताड़ना से तंग आकर उसने यह कदम उठाया था। इसी रंजिश के चलते सिमरन के पिता सीताराम ने गुड्डु सेंगर, गुलाब सेंगर और दो अज्ञात लोगों ने रास्ता रोककर हमला किया।
यह भी पढ़ो- गोवर्धन सागर को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश, 92 अतिक्रमण हटाए जाएंगे
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
भाजपा पार्षद के घर में घुसकर मारपीट, मुख्यमंत्री तक पहुंचा मामला