एकतरफा प्यार में आत्महत्या की कोशिश, साइबर सेल ने बचाई जान
मेटा से साइबर सेल को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए 'सुसाइड अलर्ट' की सूचना मिली थी

इंदौर: मध्य प्रदेश की राज्य साइबर सेल जोन इंदौर ने एक युवक की जान बचाकर मानवता की मिसाल पेश की है। एकतरफा प्यार में प्रेमिका द्वारा मना किए जाने पर युवक ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। इस घटना की जानकारी मेटा के माध्यम से साइबर सेल को प्राप्त हुई, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई कर युवक को समय रहते अस्पताल पहुंचाया गया।
यह भी पढ़े- लोकायुक्त की कार्रवाई: बीआरसी रिश्वत लेते गिरफ्तार
सोशल मीडिया से मिला अलर्ट
दिनांक 21 अगस्त 2025 को दोपहर 3:45 बजे मेटा से राज्य साइबर सेल को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए ‘सुसाइड अलर्ट’ की सूचना मिली। पोस्ट में युवक ने लिखा था, राधा मां की कसम मैंने जहर खा लिया है। तुम्हारा कोई नाम नहीं आएगा। थोड़ा अपना ध्यान रखना। मैंने जो गलत बात बोली, उसके लिए दिल से सॉरी। मुझे माफ कर देना। कोई पर भरोसा मत करना, क्योंकि सब टाइमपास के चक्कर में रहते हैं। मैं ऐसा कभी नहीं था। हो सके तो मुझे माफ कर देना। मैं हमेशा तुम्हारे साथ सच्चे दिल से था। चलो, अब देखता हूं जहर का असर कब तक होता है। मिस यू… सो मच। हमेशा याद रखना मुझे। अलविदा… इस पोस्ट को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। तकनीकी टीम के सदस्य सउनि राम बाजपेई और आर. राकेश बामनिया ने तत्काल तकनीकी जानकारी जुटाकर अशोक नगर जिले की साइबर सेल के साथ साझा की।
यह भी पढ़े- महाकाल मंदिर में विवाद: विधायक और बेटे पर नियम तोड़ने का आरोप
त्वरित कार्रवाई ने बचाई जान
मामले की गंभीरता को देखते हुए अशोक नगर जिले के उप पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कुमार जैन (भा.पु.से.) ने साइबर सेल प्रभारी को तुरंत तकनीकी जानकारी के आधार पर कार्रवाई के निर्देश दिए। साइबर सेल की टीम ने दिए गए पते पर पहुंचकर जांच शुरू की। शुरूआत में युवक के परिवार वालों ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया, लेकिन जब टीम ने युवक से सीधे बात की तो उसने बताया कि प्रेमिका द्वारा एकतरफा प्यार में मना करने पर उसने कीटनाशक पी लिया था। परिवार को इसकी कोई जानकारी नहीं थी। टीम ने बिना समय गंवाए युवक को अशोक नगर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां समय पर उपचार से उसकी जान बच गई। पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने एक संभावित अनहोनी को टाल दिया।
यह भी पढ़े- डिप्टी कमिश्नर के ठिकानों पर ईओडब्ल्यू का छापा
साइबर सेल की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में राज्य साइबर सेल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ए. साई मनोहर के निदेर्शों और उप पुलिस महानिरीक्षक शियाज ए. के पर्यवेक्षण में जोनल पुलिस अधीक्षक सव्यसाची सराफ के नेतृत्व में काम किया गया। इस कार्य में उनि आशीष जैन, सउनि राम बाजपेई, आर. राकेश बामनिया और आर. अरुण ठाकुर के साथ अशोक नगर जिले की साइबर सेल की भूमिका सराहनीय रही।
यह भी पढ़े- भाजपा विधायक के साले पर रेप का आरोप
साइबर सेल की सतर्कता
राज्य साइबर सेल पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आत्महत्या जैसे मामलों में त्वरित कार्रवाई के लिए एक मजबूत तंत्र विकसित किया है। ए. साई मनोहर ने सभी इकाइयों को सोशल मीडिया पर आने वाले ‘इमरजेंसी सुसाइड अलर्ट’ पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। यह घटना इस बात का प्रमाण है कि तकनीक और मानवता के समन्वय से कैसे अनमोल जिंदगियां बचाई जा सकती हैं।
यह भी पढ़े- नाबालिग को छेड़ने करने वाले युवक को पेड़ से बांधकर पीटा
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…



