एमपीईबी कर्मचारियों के साथ मारपीट: वीडियों आया सामने
- बकाया बिजली बिल की वसूली करने पहुंचे थे, तीन आरोपियों पर केस दर्ज

उज्जैन। उज्जैन के ग्राम सेलारी में बकाया राशि वसूलने गई एमपीईबी की टीम पर हमला हो गया। कर्मचारियों के साथ मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें आरोपी कर्मचारियों के साथ जमकर पीटते नजर आ रहे हैं। इस दौरान सभी सड़क से नीचे गड्डे में गिर जाते हैं। इसके बाद भी आरोपी मारपीट करना नहीं छोड़ते हैं। घटना के बाद एमपीईबी कर्मचारियों की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़े- रेलवे इंजीनियर पर दुष्कर्म का आरोप
उज्जैन के घट्टिया थाना क्षेत्र के पानबिहार पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सेलारी में पानबिहार विद्युत वितरण केंद्र की टीम ग्रिड आपरेटर भारत भदौरिया के नेतृत्व में लाइन परिचालक सियाराम वेलदार, राधेश्याम सोलंकी, उमेश दीपक परिहार के साथ बकाया बिजली बिल की वसूली के लिए टीम पहुंची थी। पानबिहार चौकी प्रभारी जयंत डामोर ने बताया कि एमपीईबी की टीम जब राजस्व वसूली के लिए ग्राम सेलारी पहुंची, तो वहां आरोपी विष्णुदास बैरागी (3,100) और राधेश्याम बैरागी (11,750) का बकाया बिजली बिल था। जब टीम ने वसूली की बात की, तो परिवार वालों ने बहस शुरू कर दी और इसके बाद मारपीट कर दी।
यह भी पढ़े- मप्र कैबिनेट के निर्णय: गेहूं खरीद पर 175 रुपए बोनस
मारपीट का वीडियों आया सामने
जब एमपीईबी टीम ने वसूली की बात की तो परिवार वालों ने बहस शुरू कर दी। इसके बाद मारपीट शुरू कर दी। जिसका वीडियों सामने आया है। जिसमें मारपीट के दौरान सभी सड़क से नीचे गड्डे में गिर जाते हैं। इसके बाद भी आरोपी मारपीट करना नहीं छोड़ते हैं। शिकायत के आधार पर पानबिहार चौकी पुलिस ने आरोपी विष्णुदास बैरागी, शुभम बैरागी और कान्हा बैरागी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित धारा 132, 115(2), 296, 315 बीएनपी के तहत मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़े- गड़ा धन निकालने के लिए कब्र से चुराया शव
यह भी पढ़े- स्कुल संचालकों की मनमानी पर कंसा शिकंजा
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…