धर्म

राशिफल 11 सितंबर 2023 और पंचांग/ आर्थिक परेशानी या कर्जा हो तो

आज का दिन आपके लिए कैसा रहेंगा, आज आपकों क्या करना हैै

आज का राशिफल: राशिफल 11 सितंबर 2023 (Horoscope 11 September 2023) और आज का पंचांग के जरिये आप जान सकते है कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहेंगा, आज आपकों क्या करना है और क्या नही करना है, किस चीज से सावधान रहने की जरूरत है और क्या उपया करना है, यह सभी जानकारी आपको नीचे दिये गये राशिफल में ज्योतिषाचार्य व वास्तुविद श्री सिद्ध नारायण धाम ज्योतिष कार्यालय उज्जैन के आचार्य पं. श्यामगुरु (तंत्र साधक) तीर्थपुरोहित द्वारा जारी राशिफल 11 सितंबर 2023 और आज का पंचांग में पढ़ने को मिलेंगा।

यह भी पढ़े- मांगलिक दोष के प्रति कुछ भ्रांतियां

आज का पंचांग 11 सितंबर 2023

  • दिनांक- 11 सितम्बर 2023
  • दिन- सोमवार
  • विक्रम संवत- 2080
  • शक संवत- 1945
  • अयन- दक्षिणायन
  • ऋतु- शरद
  • मास- भाद्रपद
  • पक्ष- कृष्ण
  • तिथि- द्वादशी रात्रि 11:52 तक तत्पश्चात त्रयोदशी
  • नक्षत्र- पुष्य रात्रि 08:01 तक तत्पश्चात अश्लेषा
  • योग- परिघ रात्रि 12:14 तक तत्पश्चात शिव
  • राहु काल- सुबह 07:38 से 09:31 तक
  • सूर्योदय- 05:45
  • सूर्यास्त- 06:10
  • दिशा शूल- पूर्व दिशा में
  • ब्राह्ममुहूर्त- प्रात: 04:52 से 05:38 तक
  • निशिता मुहूर्त- रात्रि 12:13 से 01:00 तक
  • विशेष- द्वादशी को पूतिका (पोई) खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंड: 27.29-34)

आर्थिक परेशानी या कर्जा हो तो

12 सितम्बर 2023 मंगलवार को भौम प्रदोष योग है। किसीको आर्थिक परेशानी या कर्जा हो तो भौम प्रदोष योग हो, उस दिन शाम को सूर्य अस्त के समय घर के आसपास कोई शिवजी का मंदिर हो तो जाए अथवा मंन्त्र दीक्षित साधक हो तो अपने शिव स्वरूप गुरुजी की श्री चित्र के सामने बैठ कर 5 बत्ती वाला दीपक जलायें और थोड़ी देर जप करें।

ये मंत्र बोले- ॐ भौमाय नम:, ॐ मंगलाय नम:, ॐ भुजाय नम:, ॐ रुर्न्ह्ताय नम:, ॐ भूमिपुत्राय नम:, ॐ अंगारकाय नम: और हर मंगलवार को ये मंगल की स्तुति करें- धरणी गर्भ संभूतं विद्युत कांति समप्रभम।, कुमारं शक्ति हस्तं तं मंगलम प्रणमाम्यहम।।

यह भी पढ़े- जन्म पत्रिका से जाने कौन सा कार्य और व्यवसाय होगा लाभदायक

राशिफल 11 सितंबर 2023

मेष- (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आप खुद की जरुरत से अधिक आलोचना करने के मूड में हैं। आपको भी पता है कि आपकी अधिकतर चिंताएं निरर्थक हैं,फिर भी आप चिंता करते रहते हैं, इसका एकमात्र समाधान यह है कि अपने किसी ऐसे करीबी से सा अपनी चिंताओं के बारे में बात करें जो आपको सहारा दे सके।

वृषभ- (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज के दिन आपके हर एक काम में आत्मविश्वास की झलक दिखेगी। कुछ समय पहले तक बहुत मुश्किल दिखने वाली बाधाएं आज आसानी से पार हो जाएंगी, आपकी संवाद कुशलता अब पहले से बेहतर है और आप लोगों को इसके चलते विश्वास में लेकर अपनी बात समझा पायेंगे।

मिथुन- (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपके विचार उलझे और बिखरे हुए से है, आप एक साथ बहुत सारी बातों के बारे में सोच रहे हैं े इसका परिणाम यह होगा की आज कोई भी काम पूरा नही कर पायेंगे। ध्यान को केन्द्रित रखने की जरुरत है। थोडा सा मानसिक अभ्यास करें और दूसरों से सलाह ना लें क्योंकि अलग-अलग सलाह से आप और भी उलझते जायेंगे।

कर्क- (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज अपने स्वतंत्र विचारों को अभिव्यक्त कर दें लेकिन आवाज को नीची रखें, पुरानी बातों में उलझे रहने के स्थान पर बदलाव के लिए जो कुछ जरूरी है उसपर फोकस करें। इस समय बेहतर यही होगा कि आप जिनके साथ रहते हैं उनके साथ विवादों में पड़ने की बजाय विवादों से दूर ही रहें। अपने दिन की शुरूआत या अंत एक अच्छी धीमी सैर के साथ करें, इससे आपको राहत भी मिलेगी।

सिंह- (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

अपने जीवन पर नियंत्रण रखें और और सब के कहने या कुछ करने की कोई भी परवाह ना करे। इसके स्थान पर आराम से खुद की इच्छाओं और आवश्यकताओं को समझने की कोशिश करें और उन का विश्लेष्ण करें ताकि किसी स्पष्ट निष्कर्ष पर पहुंच सकें, इस बात का विशेष ध्यान रखें की आपके फैसले से ऐसी किसी व्यक्ति को दु:ख न हो जो आप पर भावनात्मक रूप से निर्भर है।

कन्या- (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आप किसी असम्भाव्य साझेदारी की ओर कदम बढ़ा सकते हैं। इससे आपको रोमांस, रोमांच और साहसी होने की अनुभूति तो होगी परन्तु यह देखना होगा कि यह साझेदारी कितनी सफल होगी ेकिसी अप्रत्याशित श्रोत से समर्थन-सहायता प्राप्त हो सकती है। हालाँकि यह अवसर बहुत कम समय तक ही मिलेगा, इसलिए आपको जल्दी ही फैसला लेना होगा। आज आप भावनात्मक रूप से बहुत संवेदनशील रहेंगे।

तुला- (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपको गृहों की स्थिति के कारण हर भावना काफी गहन प्रतीत होगी। आपको प्यार और नफरत दोनों ही का बहुत गहनता से अनुभव होगा। आपको यह समझाने वाले अवसर भी आयेंगे कि आप किस कारण अब अपने करीबी दोस्तों से पुरानी भावना से बात नही कर पा रहे? हालाँकि तुरंत कोई भी फैसला लेने के स्थान पुर रूककर और सोच समझकर कदम उठाना ही सही होगा।

यह भी पढ़े- जानिये क्या है काल सर्प दोष और कैसे मिलेंगी इससे मुक्ति

वृश्चिक- (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आप आज अनजाने तथ्यों के साथ सहज महसूस नही करेंगे। इसलिए आप प्रयोग ना करते हुए जानी पहचानी राहों पर ही आगे बढने की कोशिश करेंगे। आपके सामने नए अवसर आयेंगे, लेकिन आप उनमे से भी उसी को चुनेंगे जिससे आप भली-भांति परिचित हैं। इस समय का उपयोग अपना पिछला बचा हुआ काम निपटाने के लिए करें। आज पेट में खराबी होने की काफी आशंका बनी हुई है।

धन-ु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको कार्यक्षेत्र में उम्मीद के अनुसार परिणाम मिलेंगे। आप अपने कामों पर पूरा फोकस बनाए रखें, नहीं तो विरोधी उनमें रोड़ा अटकाने की पूरी कोशिश कर सकते हैं।

मकर- (भो, जा, जी,खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन कारोबार कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहेगा। आप अपने डेली रुटीन में बदलाव ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। सबको साथ लेकर चलने कोशिश में आप कामयाब रहेंगे। मित्रों का साथ और सहयोग बना रहेगा। आपकी कार्य क्षमता में वृद्धि होगी। विद्यार्थियों की अध्ययन व आध्यात्म के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। आप परिजनों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी।

कुंभ- (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं में वृद्धि लाने के लिए रहेगा। आप अपने कामों को अनदेखा न करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप अपनी जरूरतों पर पूरा फोकस बनाएं रखें, तभी आपके सभी काम पूरे हो सकते हैं। पारिवारिक मामलों में आपको सावधानी से काम लेना होगा, नहीं तो समस्या उत्पन्न हो सकती है।

मीन- (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपकी अपने भाई और बंधुओं से नजदीकियां बढ़ेंगी और जन कल्याण के कार्यों में आपकी पूरी रुचि रहेगी। कार्यक्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे और आपके व्यवहार को देखकर आपके कुछ नए मित्रों की संख्या में भी इजाफा हो सकता है। सामाजिक गतिविधियों में भी आपकी पूरी रुचि रहेगी।

यह भी पढ़े- क्या है आपकी राशि (horscope) का स्वरूप और खासियत

जय श्री महाकाल, जन्म कुंडली का संपूर्ण विश्लेषण करवाने के लिए आप मुझे मेरे नंबर 9770333381 पर कॉल करें। मैं कोशिश करूँगा आपके सवालो के जवाब देने का और उस विषय पर अलग से लेख लिखने का ।

प.श्यामगुरु (तंत्र साधक) तीर्थपुरोहित

ज्योतिषाचार्य व वास्तुविद

श्री सिद्ध नारायण धाम ज्योतिष कार्यालय उज्जैन

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

जड़, पेड़, फल-फूल का ज्योतिषीय उपाय

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker