अपना उज्जैन

झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार, लापरवाही ने ली मासूम की जान

- नवजात शिशु की मौत, पुलिस ने सील करवाया फर्जी क्लीनिक

उज्जैन। शहर में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है, कॉलोनियों, बस्तियों और मोहल्लों में फर्जी क्लीनिक संचालित हो रहे है। ऐसे ही दो कमरों के क्लीनिक में सालों से प्रसूति करवा रही एक झोलाछाप डॉक्टर के कारण नवजात शिशु की मौत हो गई। वहीं जिम्मेदार अधिकारियों का अपना ही अलग तर्क है। हालांकि परिजनों के दबाव के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी एवं फर्जी क्लीनिक सील करवाया।

यह भी पढ़े- एमपीईबी कर्मचारियों के साथ मारपीट: वीडियों आया सामने

सदावल निवासी माला पति संजय परमार को प्रसव पीड़ा के बाद परिजन पाड्याखेड़ी स्थित तैयबा शेख के क्लीनिक पर प्रसूति के लिए शनिवार को लेकर पहुंचे थे। यहां पर कुछ जांच के बाद तैयबा शेख ने उन्हे सामान्य प्रसूति का कहा और 30 हजार रुपए फीस भी ली। कुछ ही देर बाद माला ने जब बच्चे को जन्म दिया तो उसकी मौत हो गई। झोलाछाप डॉक्टर ने बच्चे को परिजनों को सौपते हुए कहा की इसकी मौत हो गई है इसे चरक अस्पताल ले जाओं। परिजन रात में ही अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने नवजात शिशु की जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि डॉ. तैयबा शेख की लापरवाही से बच्चे की मौत हो गई। परिजनों ने इसकी शिकायत पंवासा थाने में की। जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर पाड्याखेड़ी में चल रहे फर्जी क्लीनिक की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी। जिसके बाद डॉक्टर्स की टीम ने क्लीनिक सील किया।

यह भी पढ़े- रेलवे इंजीनियर पर दुष्कर्म का आरोप

लकड़ी की बेंच पर करवा रही थी प्रसूति

पुलिस की जानकारी के बाद डॉ. विक्रम रघुवंशी और उनकी टीम ने पाड्याखेड़ी में संचालित हो रही फर्जी क्लीनिक की जांच की तो वहां हैरत कर देने वाला मंजर दिखाई दिया। दो कमरों में पलंग लगे हुए थे, यहां पर लकड़ी की बेंच पर महिलाओं की प्रसूति करवाई जाती थी, जो कि बहुत खतरनाक साबित हो सकता है। यहां पर गंदगी भी मिली, क्लीनिक में कोई वैधानिक दस्तावेज भी नहीं मिले। हालांकि डॉक्टर्स को कुछ दवाईयां जरूर मिली है।

यह भी पढ़े- मप्र कैबिनेट के निर्णय: गेहूं खरीद पर 175 रुपए बोनस

क्लीनिक छोड़कर झोलाछाप भागी

सरकारी अस्पताल के डॉक्टर्स की टीम के पहुंचने के पहले ही झोलाछाप डॉ. तैयबा शेख भाग निकली। टीम जब वहां पहुंची तो पता चला की उक्त मकान में ही डॉ. शेख रहती है और नीचे के हिस्से में प्रसूति करवाती हैं। वह सालों से पाड्याखेड़ी में महिलाओं की प्रसूति करवाती है। डॉ. विक्रम रघुवंशी का कहना है कि मौके पर कोई भी नहीं मिला। इसलिए क्लीनिक सील कर दिया गया हैं।

जिम्मेदारों का जवाब

शहर में चल रहे झोलाछाप डॉक्टर और नवजात शिशु की मौत के मामले में जब सीएमएचओ डॉ. अशोक पटेल से चर्चा की गई तो उन्होने कहा की प्राथमिक उपचार सरकारी अस्पताल, डिस्पेशरी में करवाने के बाद अगर कोई प्रायवेट और अवैध क्लीनिक में इलाज करवाने जाता है तो यह हमारी जवाबदारी नहीं है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रसूताओं के लिए कई प्रकार की सुविधा दी जाती है। जननी एक्सप्रेस, 108 एम्बुलेंस को कॉल कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- गड़ा धन निकालने के लिए कब्र से चुराया शव

नवजात के शव का होगा पीएम

पंवासा थाना प्रभारी रविन्द्र कटारे ने बताया कि शिशु की मौत के बाद मर्ग कायम किया गया है। स्वास्थ्य विभाग को सूचना देकर क्लीनिक सील करवाया गया। नवजात के शव को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया हैं। सोमवार को पीएम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।

यह भी पढ़े- स्कुल संचालकों की मनमानी पर कंसा शिकंजा

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

भक्त निवास में रूम बुकिंग के नाम पर ठगी

पुलिस आरक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker