
उज्जैन। एक युवक की फेसबुक पर युवती से दोस्ती हुई। दोनों एक दूसरे से मिलने लगे। दोस्ती प्यार में बदल गई। प्यार परवान चढ़ा और वह लिव इन में रहने लगे। एक साल तक संबंध चले उसके बाद युवती ने शादी का दबाव बनाना शुरू किया। रेलवे में इंजीनियर के पद पर पदस्थ युवक ने शादी से इंकार किया तो युवती ने महिला थाने में उसके खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करा दिया।
यह भी पढ़े- मप्र कैबिनेट के निर्णय: गेहूं खरीद पर 175 रुपए बोनस
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंछामन कॉलोनी में रहने वाला रेलवे इंजीनियर अभिषेक मक्सी में पदस्थ है। उसकी फेसबुक पर बालाजी परिसर में रहने वाली 25 वर्षीय युुवती से दोस्ती हुई। दोनों की पहले तो सोशल मीडिया पर बातचीत हुई फिर वह मिलने लगे। एक दूसरे से मुलाकातें प्यार में बदल गई। युवक के घर कोई नहीं रहता तो वह युवती को घर बुला लेता। अकेले में दोनों घंटों प्यार की बातें करते। घर वालों के लौटने की भनक लगती तो युवती अपने घर चली जाती थी। कुछ समय दोनों लिव इन में भी रहे। करीब एक साल बीतने के बाद युवती ने रेलवे इंजीनियर अभिषेक से शादी करने का दबाव बनाया। उसने शादी से इंकार किया तो थाने में रिपोर्ट करने की धमकी दी। वह फिर भी नहीं माना तो रिपोर्ट दर्ज करा दी। अब युवक पुलिस गिरफ्त में है।
यह भी पढ़े- गड़ा धन निकालने के लिए कब्र से चुराया शव
अनुकंपा में मिली थी नौकरी
पुलिस ने बताया कि अभिषेक के पिता रेलवे कर्मचारी थे । उनकी मृत्यु पर उसे अनुकंपा नियुक्ति मिली। अब वह रेलवे इंजीनियर के पद पर मक्सी में पदस्थ है। पुलिस ने युवती द्वारा लगाए आरोप की जांच की जिसमें सामने आया कि उसके सोशल मीडिया पर कई युवकों से संपर्क हैं। संभवत: इसी कारण युवक उससे शादी करना नहीं चाहता।
यह भी पढ़े- स्कुल संचालकों की मनमानी पर कंसा शिकंजा
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…