
उज्जैन। महाकुंभ में जाने की योजना बना रहे यात्रियों के लिए पश्चिम रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की हैं। यह महाकुंभ विशेष ट्रेन रतलाम मंडल से होकर विश्वामित्री-बलिया के मध्य गाड़ी संख्या 09139/09140 विश्वामित्री-बलिया-विश्वामित्री महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में एक-एक फेरा चलेगी।
यह भी पढ़े- क्राईम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, 34 लाख रुपए का वेजिटेबल आईल जब्त
गाड़ी संख्या 09139 विश्वामित्री झ्र बलिया महाकुंभ विशेष ट्रेन 22 फरवरी को 8.35 बजे विश्वामित्री से चल कर रतलाम मंडल के दाहोद (12.12/12.14), रतलाम (13.35/13.45), नागदा (14.38/14.40), उज्जैन (15.55/16.05) एवं शुजालपुर (17.58/18.00) बजे होती हुई अगले दिन 20.30 बजे बलिया पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09140 बलिया-विश्वामित्री महाकुंभ स्पेशल 23 फरवरी को 23.30 बजे बलिया से चल कर रतलाम मंडल के शुजालपुर ( 01.27/01.29,सोमवार), उज्जैन (03.40/03.50), नागदा (04.40/04.42), रतलाम (05.20/05.30), दाहोद (07.01/07.03) होती हुई सोमवार को 10.05 बजे विश्वामित्री पहुंचेगी।
यह भी पढ़े- शिप्रा घाट पर नशे में धुत मिले युवक-युवती
इन स्टेशनों पर रहेगा हॉल्ट
विशेष ट्रेन का वड़ोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंज बासौदा, बीना, ललितपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ओरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिजार्पुर, चुनार, वाराणसी, जौनपुर, औंड़िहार एवं गाजीपुर सिटी स्टेशनों पर ठहराव होगा। गाड़ी संख्या 09139 के लिए लिए टिकटों की बुकिं ग 6 फरवरी से की जा सकेगी।
यह भी पढ़े- 200 और 500 के जाली नोट और प्रिंटिंग मशीनें बरामद
वड़ोदरा-दाहोद-वड़ोदरा मेमू 28 तक निरस्त
महाकुंभ के लिए अतिरिक्त विशेष ट्रेन के संचालन के मद्देनजर अतिरिक्त रेक की जरूरत को देखते हुए गाड़ी संख्या 69233/ 69234 वड़ोदरा-दाहोद-वड़ोदरा मेमू 28 फरवरी तक निरस्त रहेगी।
यह भी पढ़े- शादी समारोह में महिला का हंगामा: दुल्हे को बताया अपना पति
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
इंदौर से उज्जैन की यात्रा होगी और भी आसान, मात्र 45 मिनट में पूरा होगा सफर
मध्यप्रदेश सरकार की नई पहल: टॉपर्स के लिए लैपटॉप और स्कूटी योजना