शादी के दो दिन बाद ही भागने लगी दुल्हन, दूल्हे ने पकड़ा
-3 लाख 50 हजार रुपए देकर की थी शादी, पुलिस ने दर्ज किया केस
उज्जैन। गायत्री नगर में रहने वाले युवक ने जलगांव की युवती से चिंतामण मंदिर में शादी की। दो दिन रुकने के बाद युवती सामान समेटकर घर से भागने लगी। उसने परिजन के साथ मिलकर युवती को पकड़ा। पूछताछ की युवती की सच्चाई सामने आ गई। उसे युवक ने चिमनगंज थाना पुलिस के सुपुर्द कर तीन महिलाओं के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
यह भी पढ़े- सोशल मीडिया पर परवान चढ़ा प्यार
पुलिस ने बताया कि गायत्री नगर आगर रोड़ में रहने वाले 32 वर्षीय अखिलेश पिता रमेशचंद्र पाटीदार के परिजन उसकी शादी के लिए लड़की की तलाश कर रहे थे। इसी बीच उसे पुष्पा सोनी निवासी शाजापुर का मोबाइल नंबर मिला। उसने संपर्क किया तो पुष्पा ने कहा मेरे परिचय में जलगांव की बेबीबाई पाटिल है जो रुपए लेकर शादी कराती है। अखिलेश ने उससे बात करने को कहा। पुष्पा ने एक युवती का फोटो अखिलेश को दिखाया। उसका नाम सोनाली पाटिल निवासी जलगांव बताया। फोटो देखकर उसे लड़की पसंद आ गई। पुष्पा ने कहा कि लड़की वाले को 3 लाख 50 हजार रुपए देना होंगे। अखिलेश ने दो किश्तों में रुपए दिए।
यह भी पढ़े- छात्रा से दुर्व्यवहार का आरोप, ABVP का प्रदर्शन
दुल्हन ने पुलिस को बताई कहानी
30 जनवरी को सोनाली पाटिल सामान समेटकर घर से भागने की फिराक में थी। उसे अखिलेश और उसके परिजनों ने देख लिया। पकड़ा और सख्ती से पूछताछ की तो सोनाली ने उनके सामने पूरी कहानी बता दी। उसने कहा कि पुष्पा सोनी ने कहा था कि एक-दो दिन घर में रुकने के बाद मौका देखकर भागकर जलगांव आ जाना। मुझे हिस्से के 40 हजार रुपए देना। सोनाली ने यह भी कबूला कि वह पहले से विवाहित है। बेबीबाई उसकी असली मां नहीं है।
यह भी पढ़े- सीआरपीएफ जवान ने पत्नी की हत्या के बाद खुद को मारी गोली
रीति रिवाज के साथ की शादी
पुष्पा सोनी ने रुपए मिलने के बाद 28 जनवरी को बेबीबाई पाटिल और सोनाली को उज्जैन बुलाया। अखिलेश से मुलाकात कराने के बाद सभी लोग चिंतामण मंदिर पहुंचे। यहां रीति रिवाज से अखिलेश व सोनाली की शादी हुई। सोनाली दुल्हन बनकर अखिलेश के घर चली गई। पुष्पा और बेबी अपने घर चले गए। पुलिस ने बताया कि सोनाली, पुष्पा सोनी, बेबीबाई के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। सोनाली गिरफ्तार है जिसे आज जेल भेजेंगे। शादी कराने वाली पुष्पा सोनी और नकली मां बेबीबाई की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़े- इंदौर से उज्जैन की यात्रा होगी और भी आसान, मात्र 45 मिनट में पूरा होगा सफर
यह भी पढ़े- बदमाश ने युवती का गला रेता, हालत गंभीर
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
रतलाम की सड़कों पर इंदौर के युवाओं की स्टंटबाजी
उज्जैन पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 13 ड्रग तस्कर गिरफ्तार, 1.03 करोड़ की ड्रग्स जब्त