प्रदेश

भाजयुमो नेता की सगाई में पहुंची प्रेमिका: शादी भी हो गई कैंसिल

- पुलिस बुलाई, रेप का केस दर्ज कराया, आज थी शादी लेकिन हो गई कैंसिल

बालाघाट। बालाघाट में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सोहागपुरे का सगाई समारोह चल रहा था, तभी वहां उसकी टीचर प्रेमिका पहुंच गई, जिसने भाजयुमो नेता भूपेंद्र पर रेप के आरोप लगाए और पुलिस को शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने भूपेंद्र सोहागपुरे के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी देना और जातिगत रूप में अपमानित करने की धाराओं में केस दर्ज किया है।

यह भी पढ़े- महिला की हत्या: लिव इन पार्टनर ने प्रेमिका को मारी गोली

प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजयुमो नेता भूपेंद्र सोहागपुरे की सोमवार को यानी 18 नवंबर को शादी होने वाली थी, जो कैंसिल हो गई। आरोपी की सगाई 17 नवंबर रविवार को थी। इसी दौरान उसकी टीचर प्रेमिका वहां पहुंची और पुलिस बुला लिया। बाद में महिला थाने पहुंचकर उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। केस दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि पीड़ित का मेडिकल कराया गया है। कोर्ट में बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े- गैस सिलेंडर ब्लास्ट: 25 लोग झुलसे, 14 गंभीर

तीन साल तक बात करने का दबाव बनाता रहा

पीड़िता ने बताया कि वह मिडिल स्कूल में टीचर है। साल 2008 में भाजयुमो नेता भूपेंद्र सोहागपुरे प्राइवेट बीएड कॉलेज में पढ़ता था। इसी दौरान दोनों की पहचान हुई थी। हालांकि आरोपी ने कई बार बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन मैंने मना कर दिया। तीन साल तक लगातार बात करने के लिए दबाव बनाता रहा। इसके बाद 17 दिसंबर 2012 को प्रपोजल स्वीकार कर लिया। उसने शादी का वादा किया था। साल 2013 में सिंगरौली जिले में मिडिल स्कूल में बतौर टीचर नौकरी लग गई। 2020 तक यहां पदस्थ रही। जब छुट्टियों में अपने घर बालाघाट पहुंची। भूपेंद्र ने मुझे अपने दोस्त के कमरे पर बुलाया। यहां शादी का झांसा देकर संबंध बनाए। छुट्टियों के दिनों में अक्सर बालाघाट आती थी। यहीं पर दोनों मिलते थे। जब भी शादी की बात कहती, तो वह टाल देता था।

यह भी पढ़े- मंत्री कैलाश ने दिया इस्तीफा, सीएम ने किया स्वीकार

दूसरी लड़की से अफेयर का पता चला

पीड़िता के अनुसार अक्टूबर 2016 में भूपेंद्र के किसी अन्य लड़की के साथ अफेयर के बारे में पता चला। उसने मुझसे बात करना बंद कर दिया। साल 2017 में फिर बात हुई। अगस्त 2020 में बालाघाट जिले में ट्रांसफर हो गया। यहां किराए से रहती थी। यहां आरोपी अक्सर आता रहता था। अफेयर के बारे में पूछा तो उसने लड़की को अपनी रिश्तेदार बता दिया। 20 अप्रैल 2022 की रात भाजयुमो नेता भूपेंद्र से शादी को लेकर बात की। उसने अपने घरवालों को मनाने की बात कहकर मना कर दिया। इस दौरान दोनों का मिलना जारी रहा। 4 फरवरी 2024 को भूपेंद्र घर आया। यहां आकर लांछन लगाया और शादी से मना कर दिया। थाने जाने पर जान से मारने की धमकी दी।

यह भी पढ़े- मेक्स केयर अस्पताल में हुआ दर्दनाक हादसा, दो कर्मचारी झुलसे

16 नवंबर को पता चला भूपेंद्र की शादी है

पीड़िता ने बताया कि उसे 16 नवंबर 2024 को पता चला कि भाजयुमो नेता भूपेंद्र की शादी है। जब वहां पहुंची तो उसने देखा कि कार्यक्रम चल रहा था। जिस पर डायल 100 को बुलाया गया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी ने थाने आकर रिपोर्ट लिखवाने की बात कही। इसके बाद रविवार देर रात केस दर्ज किया गया। बताया जाता है कि आरोपी भूपेंद्र सोहागपुरे की रविवार को ही सगाई हुई थी। सोमवार को शादी होने वाली थी। केस दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया है। इधर आरोपी से जुड़े कुछ लोगों का कहना है कि शादी भी कैंसिल हो गई है। इस बारे में वर और वधू पक्ष से कोई भी बोलने को तैयार नहीं है।

यह भी पढ़े- सरपंच और महिला मित्र को पत्नी ने सरेराह पीटा

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

शराब ठेकेदार से सहायक आबकारी अधिकारी ने मांगी रिश्वत: गिरफ्तार

उज्जैन का युवक IRS अधिकारी बनकर युवतियों से करता था अश्लील चेट और ठगी

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker