आयुक्त ने किया विनायक टूर एंड ट्रेवल्स का टेंडर निरस्त
-सिटी बसों को जप्त कर टिकट काउंटर किया सील

उज्जैन। नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक के निदेर्शानुसार शहर में संचालित सिटी बसों का संचालन करने वाली एजेंसी विनायक टूर एवं ट्रेवल्स का टेंडर निरस्त किया जाकर उसके द्वारा संचालित की जा रही 25 सिटी बसों जप्त किया जाकर शहर में विभिन्न स्थानों पर संचालित टिकट काउंटरों को सील किये जाने की कार्यवाही की गई।
यह भी पढ़े- पूर्व पार्षद गुड्डू कलीम की हत्या के बाद दोनों होटल सील
नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक के निर्देश अनुसार शहर में सिटी बसों का संचालन करने वाली एजेंसी विनायक टूर एवं ट्रेवल्स का टेंडर दिनांक 20 अक्टूबर 2024 को निरस्त किये जाने के आदेश जारी किये जाकर फर्म द्वारा संचालित 25 सिटी बसों को नगर निगम को सुपुर्द किये जाने हेतु आदेशित किया गया था। जिसके क्रम में विनायक टूर एवं ट्रेवल्स एजेंसी के द्वारा बुधवार तक बसों को सुपुर्द नहीं किया गया था, लेकिन उसके द्वारा ऐसा नही किया गया।
यह भी पढ़े- रेप पीड़िता नग्न अवस्था में घूमती रही पर लोगों को नही आई तरस
इसलिए बुधवार को नगर निगम अमले द्वारा सिटी बसों को जप्त किये जाने की कार्यवाही करते हुए शहर के विभिन्न स्थानों जिसमें देवास गेट बस स्टैंड, हरि फाटक ब्रिज के पास स्मार्ट सिटी पार्किंग, हरसिद्धि पाल, महाकाल चौराहा, नीलकंठ द्वार स्थित टिकट काउंटरों को सील करते हुए सामग्री जप्त करने की कार्यवाही की गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विनायक टूर एवं ट्रेवल्स एजेंसी के साथ-साथ नगर निगम में संचालित अन्य एक एजेंसी जो कि निजी वाहनों को टेक्सी पर संचालित कर रही है उस पर भी गाज गिरना तय माना जा रहा है।
यह भी पढ़े- भाजपा नेता से मांगी रिश्वत, गिरफ्तार हुआ सब इंजीनियर
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
सीएम डॉ. मोहन यादव की उज्जैन को सौगात: 800 लोगों को मिलेंगा रोजगार
अब सिंहस्थ मेला क्षेत्र में 10 मंजिला बिल्डिंग का हो सकेगा निर्माण