भारत

भाजपा नेता से मांगी रिश्वत, गिरफ्तार हुआ सब इंजीनियर

- बिल पास करने के मांगे साढ़े 15 लाख रुपए, घूस लेने ठेकेदार के घर पहुंचा तो लोकायुक्त ने दबोचा

खरगोन/ इंदौर। खरगोन के कसरावद में मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण का सब इंजीनियर राहुल मंडलोई को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते इंदौर लोकायुक्त की टीम ने रंगेहाथ पकड़ा है। सब इंजीनियर राहुल मंडलोई ने भाजपा नेता और मध्यप्रदेश कांट्रैक्टर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश पाटीदार से रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 5 लाख रुपए मांगे थे। सब इंजीनियर ने प्रकाश पाटीदार का काम देखने वाले ओमप्रकाश से रिश्वत की डील की थी।

यह भी पढ़े- सीएम डॉ. मोहन यादव की उज्जैन को सौगात: 800 लोगों को मिलेंगा रोजगार

बताया जाता है कि मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण की महेश्वर इकाई के तहत निमरानी से बोरावा और लोहारी फाटे से सिप्टान तक रोड निर्माण किया गया था। जिसके बिल निकालने की एवज में सब इंजीनियर राहुल मंडलोई ने कांट्रैक्टर प्रकाश पाटीदार से 15 लाख 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। प्रकाश का पूरा काम देखने वाले ओमप्रकाश ने 16 अक्टूबर को लोकायुक्त एसपी इंदौर राजेश सहाय को इसकी शिकायत की थी। लोकायुक्त टीम ने शिकायत पर जांच की तो वह सही निकली। जिसके बाद बुधवार को शाम 5:30 बजे आरोपी सब इंजीनियर को 5 लाख रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 7 में कार्रवाई की।

यह भी पढ़े- आईपीएस ट्रांसफर: गुप्ता बने सीएम के ओएसडी तो संतोषसिंह इंदौर कमिश्नर

1 करोड़ 70 लाख रुपये के बिल अटके थे

निमरानी से बोरावा और लोहारी फाटे से सिप्टान तक रोड का निर्माण लगभग 3 साल पहले हो चुका है। जिसके 1 करोड़ 70 लाख रुपए के बिल का भुगतान नहीं हो रहा था। आरोप है कि सब इंजीनियर ने बिल अटका कर रखे थे। ठेकेदार का सहयोगी ओमप्रकाश लगातार इस संबंध में निवेदन कर रहा था। लेकिन इंजीनियर इसके बदले रिश्वत की मांग पर अड़ा हुआ था। सब इंजीनियर रिश्वत की पहली किस्त 5 लाख रुपए लेने के लिए कांट्रैक्टर प्रकाश पाटीदार के सहयोगी ओमप्रकाश पाटीदार के घर पहुंचा था। इसी दौरान लोकायुक्त की टीम ने उसे पकड़ लिया और रेस्ट हाउस कसरावद लेकर आई। यहां पूरी कार्रवाई हुई।

यह भी पढ़े- अब सिंहस्थ मेला क्षेत्र में 10 मंजिला बिल्डिंग का हो सकेगा निर्माण

रिपोर्ट ओके फिर भी अटकाते हैं बिल

कांट्रेक्टर एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश पाटीदार का कहना है कि प्रदेश में कई कांट्रैक्टर बिल भुगतान को लेकर परेशान हैं। नेशनल व स्टेट मॉनिटरिंग रिपोर्ट ओके होने के बाद भी इंजीनियरों के रिश्वत मांगने संबंधी कई शिकायतें हैं। इस सप्ताह मुख्यमंत्री व ग्रामीण एवं पंचायत विकास मंत्री से प्रतिनिधिमंडल मिलने जा रहा है। कॉन्ट्रेक्टरों से भी कहेंगे कि बिना दबाव खुलकर शिकायत कीजिए ताकि भ्रष्ट अफसर बेनकाब हो सकें।

यह भी पढ़े- महाकाल मंदिर अन्न क्षेत्र के प्रभारी सहित 3 को उम्रकैद

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

सिहंस्थ क्षेत्र की 100 करोड़ की सरकारी जमीन से हटाया अतिक्रमण

क्रमादित्य वैदिक घड़ी: उज्जैन में स्थापित है पहली वैदिक घड़ी- जानिये विशेषताएं

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker