स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024: सफाई मित्र सम्मान समारोह
सम्मान समारोह के दौरान प्रधानमंत्री के उद्बोधन का सीधा प्रसारण किया जाएगा

उज्जैन। नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 अन्तर्गत 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक विभिन्न स्वच्छता सम्बंधित जनजागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। अभियान के समापन अवसर 2 अक्टूबर को सफाई मित्र सम्मान समारोह का आयोजन मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार डॉ. विरेन्द्र कुमार मान के मुख्य आतिथ्य, महापौर मुकेश टटवालकी अध्यक्षता एवं सांसद अनिल फिरोजिया, राज्यसभा सदस्य बालयोगी उमेशनाथ महाराज, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, निगम नगर पालिक निगम उज्जैन सभापति कलावती यादव, भाजपा अध्यक्ष विवेक जोशी, नेताप्रतिपक्ष रवि राय की गरिमामय उपस्थिति में किया जाएगा।
यह भी पढ़े- निगम उपयंत्री और विशेष गैंग प्रभारी तत्काल प्रभाव से निलंबित
सम्मान समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा कार्यक्रम में वर्चअल रूप से सम्मिलित होकर स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में नगर पालिक निगम उज्जैन को 3 स्टार रेटिंग प्राप्त होने पर उज्जैन नगर निगम के 2115 सफाई मित्रों को प्रोत्साहन स्वरूप राशि 3-3 हजार रुपए की राशि प्रदान किये जाने हेतु 63 लाख 45 हजार राशि का अंतरण नगर पालिक निगम उज्जैन को सिंगल क्लीक के माध्यम किया जाएगा।
यह भी पढ़े- कालाबाजारी करने वालों से सख्ती से निपटेगी सरकार -मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सफाई मित्रों से संवाद किया जाकर कार्यक्रम को सम्बोधित किया जाएगा। इसके साथ ही मा. नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गी एवं राज्यमंत्री नगरीय प्रशासन प्रतिमा बागरी द्वारा भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया जाएगा। सम्मान समारोह का आयोजन 2 अक्टूबर 2024 बुधवार को प्रात: 9.30 बजे से ग्राण्ड होटल पर किया जाएगा जिसमें सफाई मित्रों को पारितोषिक राशि एवं डेज्स किट का वितरण किया जाएगा। समारोह उपरांत सफाई मित्रों हेतु स्नेहभोज का आयोजन किया गया है। नगर पालिक निगम उज्जैन आयुक्त आशीष पाठक के निदेर्शानुसार ग्राण्ड होटल पर कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई।
यह भी पढ़े- गरबा स्थलों पर पुलिस की तीसरी नजर रखेंगी ध्यान
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
प्रेमिका की हत्या में हिन्दुवादी नेता सहित साथियों को अजीवन कारावास