डीबी खास

WhatsApp पर जल्द मिलेगा Instagram and Facebook मैसेंजर जैसा फीचर

वॉट्सऐप (WhatsApp) जल्द ही एंड्रॉयड, एपल आईओएस, विंडोज और वेब यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है। वॉट्सऐप (WhatsApp) पर आने वाले फीचर्स और बदलावों को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने इन फीचर्स को रिपोर्ट किया है। इनमें से ज्यादातर फीचर्स पहले से ही वॉट्सऐप बीटा यूजर्स के लिए मिल रहे हैं। जिन्हें जल्द ही आम यूजर्स के लिए खोल दिया जायेगा, जानिये कौन से वह वॉट्सऐप के 10 फीचर्स के बारे में।

Also read- पंडित प्रदीप मिश्रा की आंखों में इसलिए आ गये आंसू… अस्था के कुंभ में उमडा सैलाब

वॉट्सऐप (WhatsApp) ग्रुप एडमिन के लिए एक नए चैट फीचर पर काम कर रहा है। इसके आने पर वॉट्सऐप ग्रुप एडमिन (whatsapp group admin) बिना पूछे किसी का भी मैसेज डिलीट कर सकेंगे। इसके बाद यूजर्स को एक नोट दिखाई देगा कि “इसे एडमिन ने हटा दिया है।”

पंडित प्रदीप मिश्रा के पक्ष में उतरे भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय

डेस्कटॉप और वेब यूजर्स (Desktop and web users) के लिए एक नया सेफ्टी फीचर लाने का प्लान है। वॉट्सऐप वेब/डेस्कटॉप पर टू-स्टेप वैरीफिकेशन ला सकता है। टू-स्टेप वैरीफिकेशन एक ऑप्शनल फीचर है जो आपके वॉट्सऐप (WhatsApp) अकाउंट को ज्यादा सेफ बनाता है। टू-स्टेप वैरीफिकेशन पिन आपको SMS या फोन कॉल के जरिए मिलने वाले 6-डिजिट वैरीफिकेशन कोड से अलग होता है। जब आप अपने वॉट्सऐप अकाउंट में लॉग इन करते हैं तो इसकी जरूरत होती है और इससे अनआॅथराइज्ड एक्सेस को रोकने में मदद मिलती है। ये फीचर अभी वॉट्सऐप मोबाइल ऐप पर मिलता है।

Also read- Reena Dwivedi पीली साड़ी stylish polling officer: एक बार फिर चर्चाओं में…

वॉट्सऐप (WhatsApp) इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर (Instagram and Facebook Messenger) पर उपलब्ध लोगों की तरह ही मैसेज रिएक्शन ला रहा है। यह फीचर यूजर्स को मैसेज पर रिएक्ट करने का फीचर देता है। यूजर्स को केवल उस मैसेज को टैप और होल्ड करना होगा जिस पर वे रिएक्शन देना चाहते हैं उसमें अपनी उंगली को उस इमोजी पर रखना होगा। रिएक्शन टैक्स्ट के नीचे दिखाई देगी और ग्रुप के सभी मेंबर्स को दिखाई देगी।

Also read- डेरा सच्चा सौदा सिरसा के राम रहीम का अभी भी राजनीति में हस्तक्षेप

एंड्रायड और एपल आईओएस (Android and Apple iOS) यूजर्स के लिए वॉट्सऐप (WhatsApp) नए एनिमेटिंग हार्ट इमोजी पर काम कर रहा है। अभी जब यूजर्स रेड हार्ट वाला इमोजी भेजते हैं, तो उन्हें एक एनिमेटेड दिल धड़कता दिखाई देता है। अभी यह रेड कलर के हार्ट इमोजी तक ही सीमित है, लेकिन WABetaInfo की नई रिपोर्ट बताती है कि प्लेटफॉर्म पर ज्यादा इमोजी में एनिमेटेड इफेक्ट देने पर काम कर रहा है।

Also read- हुनर नहीं है उम्र का मोहताज, देश की सच्ची प्रेरणा हैं शूटर दादी

कम्यूनिटी फीचर ग्रुप एडमिन को ज्यादा कंट्रोल करेगी। इस फीचर से ग्रुप के भीतर ग्रुप बनाने का आॅप्शन मिलता है। यह काफी हद तक एक अम्ब्रेला डिस्कॉर्ड कम्यूनिटी जैसा होगा।

वॉट्सऐप (WhatsApp) कंपनी रीडिजाइन किए गए कॉन्टैक्ट इन्फॉर्मेशन सेक्शन में एक नया सर्च शॉर्टकट लाने का प्लान कर रही है। नया सर्च शॉर्टकट वीडियो कॉल आइकन के आगे जोड़ा जाएगा। आप ग्रुप इंफो सेक्शन में भी नया शॉर्टकट देख पाएंगे। अभी ये सर्च बटन ऐप के होमस्क्रीन पर मिलती है। आप इस फीचर का इस्तेमाल करके किसी भी मैसेज को सर्च कर सकते हैं।

Also read- PM Narendra Modi ने किया इंदौर में एशिया के सबसे बड़े CNG plant का लोकार्पण

नया वॉट्सऐप (WhatsApp) शॉर्टकट आपको स्टेटस प्राइवेसी (status privacy) सेटिंग्स को मैनेज करने देता है। नया शॉर्टकट नए कैप्शन बार के साथ काम करेगा। जिस पर काम चल रहा है। शॉर्टकट उन यूजर्स की लिस्ट को एडिट करने की परमिशन देता है जो शेयर किए गए अपने स्टेटस अपडेट को देख पाएंगे। हअइी३ंकल्लाङ्म का सुझाव है कि जब आप ‘स्टेटस’ पर टैप करेंगे तो आप स्क्रीन के नीचे आने वाले शॉर्टकट को देख पाएंगे। शॉर्टकट के साथ वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट को जल्दी से चुन सकेंगे।

Also read- सनातन परंपरा के संत रामानुजाचार्य स्वामी का पहला भव्य मंदिर

वॉट्सऐप (WhatsApp) चैट में शेयर किए गए डॉक्यूमेंट के लिए एक रिव्यू करने का प्लान बना रहा है। अभी आप किसी डॉक्यूमेंट के रूप में भेजी गई फोट या वीडियो को खोले बिना उसको नहीं देख पाते हैं। रिव्यू उसी के जैसे होगा जो तब दिखाई देता है जब आप किसी ढऊऋ फाइल को वॉट्सऐप पर डॉक्यूमेंट के रूप में शेयर करते हैं।

Also read- Vikram University’s Gold Medalist सफदर नागौरी कैसे बना Terrorist – पढ़िये पूरी खबर

वॉट्सऐप (WhatsApp) एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को अपने वॉट्सऐप स्टेटस के रूप में और अलग चैट या ग्रुप के साथ सिंगल विंडो में शेयर करता है। यदि आप अपनी स्टेटस पर और एक से ज्यादा चैट के साथ सिंगल मीडिया फाइल शेयर करना चाहते हैं, तो आपको इसे अलग से करना होगा। इस फीचर के साथ, यूजर्स एक्स्ट्रा फक्शन के साथ रीडिजाइन किया गया कैप्शन देख पाएंगे। चैट, ग्रुप या स्टेटस सेक्शन में कैमरा आइकन पर टैप करने पर यूजर्स उन आॅप्शन को सिलेक्ट कर पाएंगे जो वे शेयर करना चाहते हैं।

Also read- अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट में शामिल थे उज्जैन के 3 आतंकी

वॉट्सऐप ग्रुप वॉयस कॉल (whatsapp group voice call) के दौरान दिखने वाली ऐप विंडो का डिजाइन बदल रहा है। प्लेटफॉर्म ग्रुप कॉल के दौरान सभी लोगों के लिए वॉयस वेवफॉर्म जोड़ रहा है। वॉयस वेवफॉर्म वॉयस नोट्स (voice waveform voice notes) में दिखाई देने के समान होते हैं।

पढ़िए ख़बरें-

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,Telegram  और WhatsApp से…

और भी है खबरे…

लड़की हूं, लड़ सकती हूं वाला कांग्रेस का पोस्टर हुआ खाली

सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को अश्लील वीडियों भेजने वाले गिरफ्तार

प्रियंका गांधी से शर्लिन चोपड़ा का सवाल- कॉलेज में बिकिनी पहनने की है अनुमति.?

 मप्र उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव की विवादित पोस्ट से मचा बवाल

 UP Elections: चर्चित उम्मीदवार हस्तिनापुर से बिकनी गर्ल अर्चना गौतम

शासन की राजनीति के अटल हस्ताक्षर थे अटल बिहारी वाजपेयी

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker