उज्जैन नगर निगम न्यूज: नालियों में कचरा डालने पर होगी चालानी कार्यवाही

उज्जैन नगर निगम आयुक्त ने झोन क्रमांक 5 के विभिन्न स्थलों का किया निरीक्षण
उज्जैन। नगर निगम आयुक्त (municipal commissioner) अंशुल गुप्ता द्वारा बुधवार को झोन क्रमांक 05 अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था, बैकलेन गलियों, बड़े नालों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त द्वारा सफाई मित्रों की उपस्थिति की जांच करते हुए संबंधित वार्ड के स्वास्थ्य निरीक्षक को निर्देशित किया।
Also read- भगोरिया मेले में लड़कियों के साथ छेड़छाड़, वीडियों हुए वायरल
नगर निगम आयुक्त ने कहां कि सफाई कार्य के पश्चात जिन दुकान व्यवसायियों द्वारा कचरा नालियों में डाला जा रहा है उन्हे कचरा कलेक्शन वाहन में ही डालने की समझाईश दी जाएं, यदि वे नही मानते है तो उनके विरूद्ध सख्त चालानी कार्यवाही सुनिश्चित करें साथ ही खुले भूखंडों पर भी कोई कचरा नहीं डालें इस हेतु भी रहवासियों को समझाईश दी जाएं।
Also read- EOW ने डॉक्टर दंपित्त के घर मारा छापा
आपके द्वारा मक्सीरोड़ स्थित सब्जी मण्डी का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि मण्डी परिसर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए एवं जिन दुकान व्यवसाईयों द्वारा अपने निर्धारित ओटलो के बाहर तक अतिक्रमण कर रखा है उन्हे हटवाया जाकर ओटलो के अंदर ही विक्रय कार्य सम्पादित करवाया जाएं।
Also read- EOW ने मारा छापा: सहायक शिक्षक निकला करोड़पति
नागरिकों से लिया सफाई कार्य का फीडबैक
नगर निगम आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान मक्सी रोड़ डिपो चौराहे पर स्थित सुलभ शौचालय का निरीक्षण किया गया एवं शौचालय का उपयोग करने आए नागरिकों से सफाई व्यवस्था का फीडबैक लिया गया। सकारात्मक फीडबैक मिलने पर शौचालय पर कार्यरत अटेंडर की सरहाना करते हुए निर्देशित किया कि इसी तरह शौचालय की सफाई नियमित रूप से सुनिश्चित की जाएं। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त संजेश गुप्ता, झोनल अधिकारी राजेश चौहान, जनसंपर्क अधिकारी सुनील जैन, उपयंत्री आदित्य शर्मा, स्वास्थ्य निरीक्षक महेश झांझोट उपस्थित रहें।
Also read- केन्द्रीय भेरूगढ़ जेल में बगावत, जेल अधीक्षक के खिलाफ प्रहरी
Also read- खुशखबर: बिजली बिल होंगे माफ: किसानों का ब्याज भरेंगी सरकार
बायो एंजाइम्स से पानी को किया जा रहा शुद्ध
बायो एंजाइम उद्यमी अकादमी बैंगलोर एवं रूपांतरण सामाजिक एवं जनकल्याण संस्था उज्जैन के सामूहिक प्रयास से क्षीरसागर कुण्ड के पानी को बायो एंजाइम्स के प्रयोग द्वारा शुद्ध किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। बुधवार को नगर निगम फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के सहयोग से बायो एंजाइम्स का छिड़काव किया गया इस दौरान पुर्व निगम सभापति सोनू गहलोत, निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता, कार्यपालन यंत्री पियूष भार्गव उपस्थित रहे।
Also read- होटल कर्मचारी के बैंक खाते में तीन महीने में 5 करोड़ का ट्रांजेक्शन
बायो एंजाइम्स के नागेश व्यास और रोहन गुप्ता के मार्गदर्शन और रूपांतरण के राजीव पाहवा के समन्वय में संपूर्ण कार्य संपादित हुआ। नागेश व्यास ने बताया की आज के छिड़काव का प्रभाव अगले दो तीन दिन में नजर आने लगेगा कुछ दिन बाद एक डोज एंजाइम्स का ओर दिया जाएगा। आपने विश्वास दिलाया की एक माह के अंदर कुण्ड का पानी पारदर्शी होकर दुर्गंध से मुक्त हो जाएगा। मछलियों और अन्य जलचर जो भी इस कुण्ड में हैं उन्हें ऊर्जा प्राप्त होगी और उनका स्वास्थ लाभ भी होगा।
Also read- पति ने पत्नी व प्रेमी को होटल में पकड़ा
नालों की सफाई नियमित रूप से जारी
नगर निगम आयुक्त के निदेर्शानुसार आगामी वर्षाऋतु को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न क्षैत्रो, कॉलोनियों में बडे़ नालों का सफाई कार्य करवाया जा रहा है, इसी क्रम में बुधवार को झोन क्रमांक 01 अन्तर्गत इंदिरा नगर एवं झोन क्रमांक 06 अन्तर्गत एकता नगर नाले का सफाई का कार्य पोकलेन के माध्यम से किया जा रहा है, उक्त सफाई कार्य का निरीक्षण झोनल अधिकारी श्री सुनील जैन द्वारा किया गया।
Also read- Mahakal Darshan करने उज्जैन आ रहे थे, हादसे में एक की मौत
पॉलिथीन के विरुद्ध निगम का अभियान
उज्जैन। अमानक स्तर की पॉलिथीन के प्रतिबंध हेतु नगर निगम द्वारा अभियान प्रारंभ किया गया है, इसी क्रम में निगम आयुक्त के निदेर्शानुसार स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा बनाई गई कपड़े की थैलियों का वितरण दुकानदारों, सब्जी एवं फल के विक्रेताओं को सभी झोन अंर्तगत स्वास्थ निरीक्षक, दरोगाओं, मेंट के द्वारा किया जा रहा है, साथ ही व्यवसाईयो को समझाईश भी दी जा रही है कि अमानक स्तर की पॉलिथीन का उपयोग नही किया जाए, कपड़े की थैली का ही उपयोग करें और सब्जी एवं फल खरीदने आने वाले नागरिकों को भी कपड़े की थैली का उपयोग करने हेतु समझाईश दे।
Also read- State Bank Manager के साथ 25 लाख से अधिक की ठगी
1.96 लाख से अधिक की बकाया जल शुल्क वसूली
नगर निगम लोक स्वा.यां. विभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के साथ ही बकाया जलशुल्क वसूली किये जाने एवं अवैध नल कनेक्शन का नियमितिकरण कर अवैध से वैध किये जाने की कार्यवाही हेतु विभिन्न स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को पुराने शहर से 1,63,688/- एवं नये शहर में आयोजित शिविर से 33,194/- इस प्रकार कुल 1,96,882/- की बकाया जलशुल्क वसूली की गई। गुरूवार को रविशंकर नगर एवं नानाखेड़ा शुद्ध श्री रेस्टोरेंट के पास बकाया जलशुल्क वसूली शिविर का आयोजन किया जाएगा।
Also read- लेनदेन के विवाद में रात को दी धमकी ओर सुबह मार दी गोली
पढ़िए ख़बरें-
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,Telegram और WhatsApp से…
और भी है खबरे
NRI ने महिला को बुलाया US, मना किया तो करने लगा बदनाम
यूक्रेन में फंसे उज्जैन के बच्चे पहुँचे भारत
दुष्कर्म के आरोपी सब इंस्पेक्टर पर 5 हजार का ईनाम
सहकारी सोसायटी प्रबंधक के घर EOW का छापा: सैलरी 18 हजार और संपत्ति करोड़ों की…
राजस्थान से उज्जैन आ रही बारातियों से भरी कार नदी में गिरी: दूल्हे सहित 9 लोगों की मौत