टीचर ने की छात्राओं के साथ छेड़छाड़, महिलाओं ने किया मुंह काला
टीचर के साथ मारपीट कर किया मुंह काला, दो पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज

श्रीगंगानगर। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में ग्रामीणों ने एक टीचर की पहले जमकर पिटाई की उसके बाद उसके मुंह पर काला आईल डाल दिया। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना शनिवार की बताई जा रही है, लेकिन इसका वीडियों सोमवार को जब वायरल हुआ तो मामला चर्चाओं में आ गया।
यह भी पढ़े- सेक्सट्रार्शन में फंस गया छात्र, वॉटसएप कॉल से फंसाया
मामला राजस्थान के श्रीगंगानगर स्थित गजसिंहपुर क्षेत्र के गांव सात डीडी सरकारी स्कूल में सोशल साइंस पढ़ाने वाले टीचर से जुड़ा है। बताया जाता है कि स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा के दादा ने टीचर के खिलाफ मामला शिकायत दर्ज करवाई है कि टीचर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करते है और उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर मैसेज भेजते है। इसी बात से नाराज ग्रामीणों ने टीचर को शनिवार को घेर लिया और पहले उसके साथ मारपीट की फिर काला आईल डालकर मुंह काला कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियों भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
यह भी पढ़े- कोचिंग टीचर ने की छात्रा से हरकत, निर्वस्त्र कर पीटा
शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप
टीचर के साथ मारपीट करने वाले ग्रामीणों का आरोप है कि सरकारी स्कूल का टीचर छात्राओं से छेड़छाड़ कर परेशान करता है। छात्राओं से जानकारी मिलने पर टीचर से बात करनी चाही तो वह छुट्टी पर चला गया। टीचर जिले के ही सादुलशहर का रहने वाला है। छुट्टी से शनिवार जब वह वासप लौटा तो ग्रामीणों उसे पिट दिया।
टीचर ने कहां आरोप झूठे
इधर इस पूरे मामले को लेकर टीचर का कहना है कि उन पर लगाए गए सभी आरोप गलत है। टीचर ने यह भी कहां कि उनके पास छात्रा के पिता की फेसबुक आईडी से एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी, जिसे स्वीकार किया था, उसके बाद से आईडी से मैसेज आने लगे, जिसका जवाब देना मुझे महंगा पड़ गया। शनिवार को प्रिंसिपल का फोन आया कि ग्रामीण स्कूल में आए हैं और इसलिए उन्हें स्कूल आना पड़ा, जहां ग्रामीणों ने मारपीट शुरू कर दी। उनका कहना है कि वह दिसंबर 2022 से स्कूल में पढ़ा रहे है, लेकिन कभी कोई आरोप नहीं लगा है।
यह भी पढ़े- मामूली विवाद: युवतियों ने युवक को सरेआम पीटा
दो पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज
इस मामले में पुलिस ने पीड़ित छात्रा के दादा ने टीचर के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। वहीं टीचर ने भी गांव के 10 से 15 लोगों के खिलाफ मारपीट कर वीडियों बनाने और उसे वायरल करने की शिकायत दर्ज करवाई है। पदमपुर पुलिस ने दो पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद ही इस पूरे मामले की असली वजह सामने आयेंगी।
यह भी पढ़े- मां-बेटी से किया दुष्कर्म, बनाया वीडियों
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
इंजीनियर के साथ सेक्सटॉर्शन, युवती ने कपड़े उतारकर बनाया वीडियों: यह रखे सावधानी