डीबी खासभारत

सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन: रतलाम होकर चलेंगी ये 5 ट्रेन

- मुंबई सेंट्रल, वलसाड़, राजकोट से स्पेशल किराये के साथ चलेगी, सामान्य कोच भी शामिल रहेंगे

रतलाम। गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए रेलवे ने 5 सुुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, जो रतलाम होकर चलेंगी। खासबात यह है कि इन ट्रेनों में सामान्य कोच भी शामिल किये जायेंगे। नीचे आपकों सभी ट्रेनों के रूट से लेकर रूकने वाले स्टेशनों के साथ-साथ समय और तारीख की भी जानकारी मिलेंगी, तो पढ़िये पूरी खबर..।

यह भी पढ़े- उज्जैन कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही: 16 निजी स्कूलों पर 2-2 लाख का जुमार्ना

रेलवे रतलाम रेल मंडल से होकर गुजरने वाली 5 सुुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन (Superfast Summer Special Train) मुंबई सेंट्रल, वलसाड़, राजकोट से चलेंगी। इन ट्रेनों की टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो गई है। उल्लेखनीय है कि सुपरफास्ट होकर स्पेशल किराये पर के साथ शुरू होने वाली इन ट्रेनों को इसलिए शुरू किया गया है, क्योंकि गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में लगातार भीड़ बढ़ रही है, ऐसे में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

ये है 5 सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन

रेलवे रतलाम रेल मंडल से जुड़े सूत्रों के अनुसार रेलवे ने जो सुुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन चलाई है उनमें मुंबई सेंट्रल कानपुर अनवरगंज मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल, राजकोट बरौनी राजकोट स्पेशल, वलसाड भिवानी वलसाड सुपरफास्ट स्पेशल, मुंबई सेंट्रल कटिहार मुंबई सेंट्रल स्पेशल, मुंबई सेंट्रल काठगोदाम मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन शामिल है।

यह भी पढ़े- 50 हजार की रिश्वत लेते महिला कर्मचारी रंगेहाथ गिरफ्तार

मुंबई सेंट्रल कानपुर अनवरगंज मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल

गाड़ी संख्या 09185 मुंबई सेंट्रल कानपुर अनवरगंज स्पेशल 21 अप्रैल से 30 जून तक मुंबई सेंट्रल से प्रति रविवार को 11.05 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (20.15/20.25) होते हुए सोमवार को 15.35 बजे कानपुर अनवरगंज पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09186 कानपुर अनवरगंज मुंबई सेंट्रल स्पेशल 22 अप्रैल से 1 जुलाई तक कानपुर अनवरगंज से प्रति सोमवार को 18.25 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (10.30/10.40) होते हुए मंगलवार को 22.30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।

यह ट्रेन यहां रुकेगी

यह सुुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, भरतपुर, मथुरा, मथुरा कैंट, हाथरस सिटी, कासगंज,फरुर्खाबाद, कन्नौज एवं बिल्हौर स्टेशनों पर ठहराव दिया है। इस ट्रेन में 1 सेकंड एसी, 2 थर्ड एसी, 10 स्लीपर एवं दो सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

यह भी पढ़े- “प्रत्येक वोट जरूरी है” पर राज्य स्तरीय स्लोगन प्रतियोगिता

राजकोट बरौनी राजकोट स्पेशल

गाड़ी संख्या 09569 राजकोट बरौनी स्पेशल 26 अप्रैल से 28 जून तक राजकोट से प्रति शुक्रवार को 12.50 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (23.10/23.20) होते हुए रविवार को 03.30 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09570 बरौनी राजकोट स्पेशल 28 अप्रैल से 30 जून तक बरौनी से प्रति रविवार को 13.45 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (18.15/18.25) होते हुए मंगलवार को 05.50 बजे राजकोट पहुंचेगी।

यह ट्रेन यहां रुकेगी

यह सुुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में वाकानेर, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, नडियाद, आनंद, छायापुरी, रतलाम, शामगढ़, भवानीमंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, फतेहपुर सिकरी, आगरा फोर्ट, टुंडला, गोविंद पुरी, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलीपुत्र एवं हाजीपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

यह भी पढ़े- ऑनलाइन लोन नही चुकाया तो इंटरनेट पर डाल दी पत्नी की अश्लील फोटो-वीडियों

वलसाड भिवानी वलसाड सुपरफास्ट स्पेशल

गाड़ी संख्या 09007 वलसाड भिवानी स्पेशल 25 अप्रैल से 27 जून तक वलसाड से प्रति गुरुवार को 13.50 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (21.15/21.25, गुरुवार), मंदसौर (22.35/22.37), नीमच (23.18/23.20) एवं चित्तौड़गढ़ (01.00/01.05,) होते हुए शुक्रवार को 12.55 बजे भिवानी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09008 भिवानी वलसाड स्पेशल 26 अप्रैल से 28 जून तक भिवानी से प्रति शुक्रवार को 14.45 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्तौड़गढ़ (02.20/02.25), नीमच (03.03/03.05), मंदसौर (03.44/03.46) एवं रतलाम (05.25/05.30) होते हुए शनिवार को 12 बजे वलसाड पहुंचेगी।

यह ट्रेन यहां रुकेगी

यह सुुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में सूरत, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, जयपुर गांधीनगर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, कोसली, एवं चरखी दादरी स्टेशनों पर ठहराव दिया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, दो थर्ड एसी, दस स्लीपर एवं दो सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

यह भी पढ़े- पत्नी को मारी गोली और फिर कर दिया चुपचाप अंतिम संस्कार

मुंबई सेंट्रल कटिहार मुंबई सेंट्रल स्पेशल

गाड़ी संख्या 09189 मुंबई सेंट्रल कटिहार स्पेशल 20 अप्रैल से 29 जून तक मुंबई सेंट्रल से प्रति शनिवार को 10.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (20.10/20.20, रविवार) एवं उज्जैन (22.40/22.50) होते हुए सोमवार को 07.30 बजे कटिहार पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09190 कटिहार मुंबई सेंट्रल स्पेशल 23 अप्रैल से 2 अप्रैल तक कटिहार से प्रति मंगलवार को 00.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्जैन (05.40/05.50) एवं रतलाम (07.50/08) होते हुए बुधवार को 18 बजे मुंबई सेंट्रल पहुचेगी।

यह ट्रेन यहां रुकेगी

यह सुुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम,उज्जैन, संतहिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, विरांगना, लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, मनिकापुर, बस्ती, खलिलाबाद, गोरखपुर, देवरिया, सीवान, छपरा, हाजीपुर, बरौनी बेगूसराय, खगड़िया एवं नौगछिया स्टेशनों पर ठहराव दिया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, दो थर्ड एसी, 10 स्लीपर एवं दो सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

यह भी पढ़े- जानिये कहां है… दुनिया का इकलौता ओम् आकार का मंदिर

मुंबई सेंट्रल काठगोदाम मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल

गाड़ी संख्या 09075 मुंबई सेंट्रल काठगोदाम स्पेशल 24 अप्रैल से 26 जून तक मुंबई सेंट्रल से प्रति बुधवार को सुबह 11 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (20.15/20.25) होते हुए 14.30 बजे काठगोदाम पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09076 काठगोदाम मुंबई सेंट्रल स्पेशल 24 अप्रैल से 27 जून तक काठगोदाम से प्रति गुरुवार को 17.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (10.30/10.40) होते हुए शुक्रवार को 20.55 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।

यह ट्रेन यहां रुकेगी

यह सुुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, हिंडौर सिटी, भरतपुर, मथुरा, हाथरस सिटी, कासगंज, बदायूं, बरेली, बरेली सिटी, इज्जत नगर, बहेड़ी, किछा, लालकुआं एवं हल्दवानी स्टेशनों पर ठहराव दिया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, दो थर्ड एसी, 10 स्लीपर एवं दो सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

यह भी पढ़े- फिल्म Tiku Weds Sheru में उज्जैन की माधवी- watch video

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

महिला-पुरूष करते थे मादक पदार्थो की तस्करी

मां के सामने खाया था भाई-बहन ने जहर और काटी थी हाथ की नस

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker