खड़ी बोलेरो जीप में लगी भीषण आग
उज्जैन। सेठी नगर में देर रात अचानक खड़ी बोलेरो जीप में भीषण आग लग जाने से क्षेत्र में हडकंप मच गया। कुछ ही देर में आग ने जीप को अपनी चपेट में ले लिया। इस आगजनी में कोई जनहानि नही हुई है।
सेठी नगर बैंक ऑफ इंडिया के समीप गणेश पांडल के नजदीक खड़ी बोलेरो जीप एमपी 13- 2524 में अचानक आग लग गई। प्रत्येक्ष दर्शियों के अनुसार इस दौरान जीप में रंजन व संदीप नामक युवक सवार थे, जिन्होंने गाड़ी से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।
बिजली विभाग में अटैच जीप
बताया जाता है कि जिस जीप में भीषण आग लगी थी, वह बिजली विभाग में अटैच है। आगनजी से क्षेत्र में हडकंप मच गया था। तत्काल इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी गई। दमकल की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस के अनुसार गाड़ी में सवार दोनों युवक शराब के नशे में पाये गये है।
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube और जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबकु Facebook पेज से…