
आगर मालवा से अशोक परिहार की रिपोर्ट
आगर मालवा के मुख्य बाजार में शुक्रवार शनिवार की बीती रात 8-10 नकाबपोश बंदूकधारियों ने सराफा बाजार को निशाना बनाते हुए दो दुकानों में चोरी की। बदमाशों ने सब्बल से दुकानों के ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने दो ज्वेलरी शॉप नाकोड़ा ज्वेलर्स और सिद्ध श्री ज्वेलर्स में रखा सोने-चांदी का लाखों रुपए का सामान साफ कर दिया, वहीं अन्य 4 दुकानों में चोरी करने का प्रयास किया। पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
Also read- मप्र उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव की विवादित पोस्ट से मचा बवाल
Also read- आयुक्त की कार्यप्रणाली से नगर निगम अधिकारियों में असंतोष
हाथों में बंदूक लिए बदमाशों ने देर रात 3.30 से 4.30 बजे तक चोरी को दिया अन्जाम। नकाबपोश बदमाशों ने सब्बल की मदद से नाकोड़ा ज्वेलर्स, सिद्व श्री ज्वेलर्स के ताले चटकाए, फिर बोरे में भरकर दुकान में रखे सोने-चांदी के आभूषण ले गए। वे नाकोडा ज्वेलर्स से तीन बोरी आभूषण चोरी करते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए। इसी तरह उन्होंने सिद्ध श्री ज्वेलर्स में भी चोरी की। यहां से करीब 35 से 40 लाख रुपए का माल चोरी होने का अनुमान बताया जा रहा है। बदमाशों ने देर रात 3.30 से 4.30 बजे के बीच दिया चोरी को अंजाम।
Also read- एक्ट्रेस श्वेता तिवारी का विवादित बयान: मेरी ब्रा का साईज भगवान ले रहे है
खंगालते रहे सीसीटीवी फुटैज
चोरी बारदात की खबर मिलते ही सुबह नवलसिंह सिसोदिया, थाना प्रभारी रणजीतसिंह सिंगार सहित दल व पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस यहां सीसीटीवी खंगालने के साथ ही पीड़ितों से भी जानकारी ले रही है। डॉग स्क्वाड की टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया।
Also read- नल कनेक्शन नही किया तो चढ़ गया टंकी पर..
Also read- हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस
विरोध में व्यापरियों ने रखी दुकाने बंद
सराफा बाजार व्यापारी संघ अध्यक्ष देवीलाल सोनी ने कहा कि पुलिस चौकी होने के बाद भी दो व्यापारियों के यहां एक करोड रुपए से अधिक की चोरी बदमाशों द्वारा की गई। हमारे द्वारा सराफा बाजार बंद रख विरोध कर धरना दिया गया था। लेकिन पुलिस ने 48 घंटे में चोरों का पता लगाने का आश्वासन दिया गया। यदि 48 घंटे में पुलिस पता नहीं लगा पाई तो हमारे द्वारा पुरा नगर बंद कराया जाएगा और आमरण अनशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए संघ द्वारा एक ज्ञापन भी दिया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष गोविन्द सिंह बरखेडी दुकानदारों से मिलने पहुंचे और अपने स्तर पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
Also read- उज्जैन की दीक्षा शर्मा का भोपाल में सम्मान
पुलिस सहायता केन्द्र से पुलिस रही नदारद
नगर के सबसे व्यस्तम सराफा बाजार के समीप बना पुलिस सहायता केन्द्र मात्र शोपिस बना है जहा पर पुलिसकर्मी कम ही समय पर दिखाई देते है। घटना जिस बाजार में हुई उसके पास करीब 100 कदम पर ही पुलिस सहायता केन्द्र मौजूद है। लेकिन घटना के दौरान रात में वहां कोई पुलिस जवान मौजूद नहीं था। जिसके कारण घटना को बड़ी आसानी के साथ बदमाशों ने अंजाम दे दिया। अगर उक्त पुलिस सहायता केन्द्र पर अगर पुलिसकर्मी की मोजुदगी होती तो यह बडा हादसा नही होता। एसपी राकेश कुमार सगर ने मौके का मुआयना करते हुए सराफा बाजार स्थित सहायता केन्द्र पर एक एसआई, एक हवलदार, चार सिपाही और एक ट्राफिक पुलिस की पोस्टिंग करने का आदेश जारी किया।
Also read- योगी को सीएम बनाने के लिए श्मशान में तंत्र साधना
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
और भी है खबरे…
UP Elections: चर्चित उम्मीदवार हस्तिनापुर से बिकनी गर्ल अर्चना गौतम
Mahakal Corridor महाकाल मंदिर परिसर विस्तार योजना उज्जैन
यूपी के कैराना जैसे हालात बन रहे रतलाम के ग्राम सुराणा में
प्रदेश कांग्रेस सचिव दिनेश जैन बॉस गिरफ्तार: देखे वीडियों भी
सबमर्सीबल पंप चुराने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार