पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाने से मिलेंगी सफलता

सोमवार का दिन बाबा महाकाल (भोलेनाथ) का दिन माना जाता है, अगर इस दिन आप पीपल वृक्ष के नीचे दीपक जलाने के बाद उस पीपल वृक्ष परिक्रमा करते हो तो इसका विशेष लाभ मिलता है। वहीं आपके रूके हुए कार्यों में सफलता मिलती है।
यह भी पढ़े- क्या है आपकी राशि (horscope) का स्वरूप और खासियत
ज्योतिषाचार्य व वास्तुविद श्री सिद्ध नारायण धाम ज्योतिष कार्यालय उज्जैन के आचार्य पं. श्यामगुरु (तंत्र साधक) तीर्थपुरोहित ने बताया कि जो व्यक्ति बार-बार प्रयत्नों के बावजूद सफलता प्राप्त न कर पा रहा हो अथवा सफलता-प्राप्ति के प्रति पूर्णतया निराश हो चुका हो, उसे प्रत्येक सोमवार को पीपल वृक्ष के नीचे सायंकाल के समय एक दीपक जला के उस वृक्ष की 5 परिक्रमा करनी चाहिए। इस प्रयोग को कुछ ही दिनों तक सम्पन्न करने वाले को उसके कार्यों में धीरे-धीरे सफलता प्राप्त होने लगती है। वहीं सोमवार को बाल कटवाने से शिवभक्ति की हानि होती है। सोमवार को तथा दोपहर के बाद बिल्वपत्र भी ना तोड़ें।
यह भी पढ़े- आपका कौन सा ग्रह बली है, जानिये राशि और ग्रहबल के बारे में
पंचांग
- दिनांक – 24 जुलाई 2023
- दिन – सोमवार
- विक्रम संवत – 2080
- शक संवत – 1945
- अयन – दक्षिणायन
- ऋतु – वर्षा
- मास – अधिक श्रावण
- पक्ष – शुक्ल
- तिथि – षष्ठी दोपहर 01:42 तक तत्पश्चात सप्तमी
- नक्षत्र – हस्त रात्रि 10:12 तक तत्पश्चात चित्रा
- योग – शिव दोपहर 02:52 तक तत्पश्चात सिद्ध
- राहु काल – सुबह 07:47 से 09:26 तक
- सूर्योदय – 05:19
- सूर्यास्त – 06:53
- दिशा शूल – पूर्व दिशा में
- ब्राह्ममुहूर्त – प्रात: 04:41 से 05:24 तक
- निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:25 से 01:08 तक
विशेष – षष्ठी को ताड़ का फल खाया जाय तो वह रोग बढ़ानेवाला तथा शरीर का नाशक होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंड: 27.29-34)
यह भी पढ़े- केतु ग्रह- लक्षण और प्रभाव के जानिये क्या होते है परिणाम
जय श्री महाकाल, जन्म कुंडली का संपूर्ण विश्लेषण करवाने के लिए आप मुझे मेरे नंबर 970333381 पर कॉल करें। मैं कोशिश करूँगा आपके सवालो के जवाब देने का और उस विषय पर अलग से लेख लिखने का ।
प.श्यामगुरु (तंत्र साधक) तीर्थपुरोहित
ज्योतिषाचार्य व वास्तुविद
श्री सिद्ध नारायण धाम ज्योतिष कार्यालय उज्जैन
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…