अपना उज्जैनप्रदेशभारत

पंजाब किंग्स को छोड़ लखनऊ टीम में शामिल केएल राहुल

फैंस ने केएल राहुल की फिरकी लेते हुए कहां मुस्कुराइए आप लखनऊ में हैं

पंजाब किंग्स को छोड़ने का मन बना चुके कप्तान केएल राहुल की नई टीम के साथ जुड़ने की खबर आ रही है। सूत्रों के मताबिक, इस बार टूनार्मेंट में शामिल होने जा रही लखनऊ की टीम उन्हें अपना कप्तान बनाना चाहती है।

Also read- उज्जैन के दिपेश ने राष्ट्रीय जिम्नास्टिक में जीते 3 मेडल

इंडियन प्रीमियर लीग (ipl) के अगले सीजन के लिए तैयारी चल रही है और नई टीमों के लिए नीलामी हो रही है. इस बार टूनार्मेंट में हिस्सा लेने के लिए 8 टीमों को अपने सिर्फ चार खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्प दिया गया है। बाकी सभी खिलाड़ियों को नीलामी में उतारा जाएगा। इस खबर के आते ही केएल राहुल के फैंस सोशल मीडिया पर तरह-तरह के पोस्ट और कमेंट कर मजेदार तरीके से शुभकाएं दे रहे हैं।

Also read- स्टार प्लस- गुम हो किसी के प्यार में की पाखी हुई विराट की…

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू पर केएल राहुल की पोस्ट पर लोगों ने कई मनोरंजन से भरपूर कमेंट किए, जैसे कि-मुस्कुराइए आप लखनऊ में हैं। माना जा रहा है कि केएल राहुल को नए आईपीएल सीजन में उतरने वाली लखनऊ की टीम ने अब तक की सबसे ज्यादा रकम ऑफर की है। यह ऑफर 20 करोड़ का है। इसके बाद केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी हो जाएंगे। इससे पहले रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की कमान संभाल चुके विराट कोहली 18 करोड़ की बोली के साथ टूनार्मेंट के सबसे महंगे खिलाड़ी थे।

Also read- मध्यप्रदेश में उज्जैन पुलिस नंबर-1

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker