स्टेण्डअप मिटिंग में दिये निर्देश
उज्जैन। आयुक्त क्षितिज सिंघल द्वारा शुक्रवार को ग्राण्ड होटल पर स्टैंडअप मिटिंग में झोन नोडल, वार्ड नोडल एवं सफाई व्यवस्था में लगे अधिकारीयो-कर्मचारीयों से शहर की सफाई व्यवस्था का फिडबैक लेते हुए चर्चा की एवं मार्गदर्शन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।
आयुक्त ने कहां कि हमे शत-प्रतिशत जीवीपी पॉइंट खत्म करना है इसलिए यह फोकस करना है कि कौन-कौन से क्षेत्र हैं जहां जीवीपी पॉइंट अभी भी बन रहे है, इसका निराकरण करेंगे और चिह्नित करेंगे की किन लोगो द्वारा कचरा खुले में फेंका जा रहा है। वार्ड नोडल निर्देश दिये गये कि अपने-अपने वार्डों मे यह सुनिश्चित करेंगे की वार्डों में कचरे का सेग्रीकेशन ठीक तरह से हो रहा है या नहीं कही पर मिक्स कचरा तो नहीं दिया जा रहा है इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे।
यह भी पढ़े- एनआइएमआर में नौकरियां- 2021- Jobs in NIMR – 2021
कचरा सड़कों पर ना फैले
आयुक्त ने निर्देश दिये है कि शहर के सार्वजनिक शौचालयो एवं सुलभ जनसुविधा केन्द्रो की सफाई व्यवस्था की नियमित रूप से मानिटरिंग की जाए। रोड़ स्वीपिंग के पश्चात कचरे की ढेरियो को बोरियों में भरवाया जाए जिससे कचरा सड़को पर ना फैले। वार्ड नोडल अपने वार्डों में सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति जॉच करते हुए कार्य करने के स्थलो की जानकारी लेंगे।
पढ़ते रहिये- DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube और जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबकु Facebook पेज से…