नल कनेक्शन नही किया तो चढ़ गया टंकी पर..
उज्जैन। नव निर्मित पानी की टंकी से नल कनेक्शन नही होने से नाराज एक ग्रामीण पानी की टंकी पर ही चढ़ गया और प्रदर्शन करने लगा। सूचना मिलते ही पीएचई ग्रामीण, शहर से जुड़े अधिकारियों सहित पुलिस भी मौके पर पहुंची और समझाईश के बाद ग्रामीण को नीचे उतारा गया।
Also read- आयुक्त की कार्यप्रणाली से नगर निगम अधिकारियों में असंतोष
शोले फिल्म में बंसती के लिए जिस प्रकार अभिनेता धर्मेन्द्र पानी की टंकी पर चढ़ा था, उसी तरह नल कलेक्शन के लिए उण्डासा में एक ग्रामीण पानी की टंकी पर चढ़ गया और नारेबाजी करते हुए जिद करने लगा कि नल कनेक्शन नई टंकी से किया जाये। हंगामे की सूचना मिलते ही पीएचई विभाग के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े अधिकारियों सहित पुलिस मौके पर पहुंची।
Also read- योगी को सीएम बनाने के लिए श्मशान में तंत्र साधना
ग्रामीणों की भी नही सुनी
बताया जाता है कि उण्डांसा में रहने वाला रमेश बैरागी क्षेत्र में बनी नव निर्मित पानी की टंकी पर चढ़कर बैठ गया, जब ग्रामीणों ने उसे समझाने का प्रयास किया तो भी वह नही माना, उसकी एक ही मांग थी कि नव निर्मित पानी की टंकी से उसको नल कलेक्शन दिया जाये। जब ग्रामीण भी उसे समझाकर हार गये तो उन्होंने इसकी सूचना पीएचई विभाग, पंचायत और पुलिस को दी।
Also read- UP Elections: चर्चित उम्मीदवार हस्तिनापुर से बिकनी गर्ल अर्चना गौतम
समझाईश देकर उतारा टंकी से
उण्डासा का रहवासी इलाके में जल प्रदाय और वितरण की व्यवस्था ग्राम पंचायत के पास है। वहीं फिलहाल टंकी के साथ-साथ चैंबर व अन्य निर्माण कार्य होना बाकी है, इसलिए अभी नव निर्मित पानी की टंकी से कनेक्शन नही हो पा रहे है, लेकिन बैरागी किसी की सुनने को तैयार नही था, इसलिए मौके पर पहुंचे पुलिस और पीएचई अधिकारियों ने उसे समझाईश देकर जैसे-तैसे टंकी से सही सलामत उतरने के लिए राजी किया, तब जाकर यह मामला शांत हुआ।
Also read- Mahakal Corridor महाकाल मंदिर परिसर विस्तार योजना उज्जैन
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
और भी है खबरे…
यूपी के कैराना जैसे हालात बन रहे रतलाम के ग्राम सुराणा में
प्रदेश कांग्रेस सचिव दिनेश जैन बॉस गिरफ्तार: देखे वीडियों भी
सबमर्सीबल पंप चुराने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार