राशिफल 09 सितंबर 2023 और पंचांग/ आर्थिक कष्ट निवारण हेतु
आज का दिन आपके लिए कैसा रहेंगा, आज आपकों क्या करना हैै
आज का राशिफल: राशिफल 09 सितंबर 2023 (Horoscope 09 September 2023) और आज का पंचांग के जरिये आप जान सकते है कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहेंगा, आज आपकों क्या करना है और क्या नही करना है, किस चीज से सावधान रहने की जरूरत है और क्या उपया करना है, यह सभी जानकारी आपको नीचे दिये गये राशिफल में ज्योतिषाचार्य व वास्तुविद श्री सिद्ध नारायण धाम ज्योतिष कार्यालय उज्जैन के आचार्य पं. श्यामगुरु (तंत्र साधक) तीर्थपुरोहित द्वारा जारी आज का राशिफल और आज का पंचांग में पढ़ने को मिलेंगा।
यह भी पढ़े- मांगलिक दोष के प्रति कुछ भ्रांतियां
आज का पंचांग 09 सितंबर 2023
- दिनांक- 09 सितम्बर 2023
- दिन- शनिवार
- विक्रम संवत- 2080
- शक संवत- 1945
- अयन- दक्षिणायन
- ऋतु- शरद
- मास- भाद्रपद
- पक्ष- कृष्ण
- तिथि- दशमी रात्रि 07:17 तक तत्पश्चात एकादशी
- नक्षत्र- आर्द्रा दोपहर 02:26 तक तत्पश्चात पुनर्वसु
- योग- व्यतिपात रात्रि 10:36 तक तत्पश्चात वरियान
- राहु काल- सुबह 09:31 से दोपहर 11:04 तक
- सूर्योदय- 05:44
- सूर्यास्त- 06:10
- दिशा शूल- पूर्व दिशा में
- ब्राह्ममुहूर्त- प्रात: 04:52 से 05:38 तक
- निशिता मुहूर्त- रात्रि 12:14 से 01:01 तक
- व्रत पर्व विवरण- व्यतिपात योग
- विशेष- दशमी को कलंबी शाक त्याज्य है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंड: 27.29-34)
- रविपुष्यामृत योग- 10 सितम्बर 2023 (शाम 05:06 से 11 सितम्बर सूर्योदय तक)
- अजा एकादशी- 10 सितम्बर 2023
- एकादशी तिथि- 09 सितम्बर रात्रि 7:17 बजे से 10 सितम्बर रात्रि 9:28 बजे तक
शनिवार के दिन विशेष प्रयोग
शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए ‘ॐ नम: शिवाय’ मंत्र का 108 बार जप करने से दु:ख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण) हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है। (पद्म पुराण)
आर्थिक कष्ट निवारण हेतु
एक लोटे में जल, दूध, गुड़ और काले तिल मिलाकर हर शनिवार को पीपल के मूल में चढ़ाने तथा ह्यॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र जपते हुए पीपल की 7 बार परिक्रमा करने से आर्थिक कष्ट दूर होता है।
यह भी पढ़े- जन्म पत्रिका से जाने कौन सा कार्य और व्यवसाय होगा लाभदायक
राशिफल 09 सितंबर 2023 (Horoscope 09 September 2023)
मेष- (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। आपको जीवनसाथी से अपने मन की बात को कहने का मौका मिलेगा। यदि आप किसी यात्रा पर जाने के लिए कुछ समय रुक जाए, नहीं तो आपको कोई पेट संबंधित समस्या हो सकती है। आपकी दिनचर्या में यदि आपने कोई बदलाव किया, तो इससे आपको समस्या होगी। आपकी तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बाधाएं आ रही थी, तो उनसे आपको छुटकारा मिलेगा।
वृषभ- (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप किसी नए काम की शुरूआत कर सकते हैं। दिखावे में रहने के कारण आपको थोड़ी समस्या होगी। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोग दिल खोलकर निवेश करें। भविष्य में अच्छा लाभ मिलेगा। परिवार में यदि कोई कलह लड़ाई झगड़े की स्थिति चल रही थी, वह भी दूर होगी। रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती आएगी। राजनीति में आपको सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो समस्या हो सकती है।
मिथुन- (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपके लिए नुकसानदायक रहने वाला है। परिवार में कुछ बातों को लेकर किसी लड़ाई झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। आप अपने मन में चल रही बातों को लेकर जीवनसाथी से बातचीत कर सकते हैं। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है। माता-पिता के आशीर्वाद से आप किसी नई डील को फाइनल करेंगे। संतान आपकी उम्मीदों पर करेगी। आपकी तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बाधाएं आ रही थी, तो वह भी दूर होगी।
कर्क- (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आपका किसी नए मकान, दुकान खरीदने का सपना पूरा होगा। संतान के लिए कोई उपहार ला सकते हैं। विद्यार्थियों ने यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लिया था, तो उन्हें उसके शुभ परिणाम मिल सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आप कुछ नया करने की कोशिश में लगे रहेंगे। यदि आप किसी बड़े निवेश को करने की तैयारी कर रहे थे, तो उसमें आपको सावधानी बरतनी होगी। आपकी तरक्की के मार्ग में कुछ बाधाएं आ रही थी, तो बहुत दूर होगी।
सिंह- (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके लिए चिंताग्रस्त रहने वाला है। आपको व्यवसाय में यदि कोई परिवर्तन उठाना पड़े, तो उसके लिए आपको मदद लेनी पड़ सकती है। जो लोग नौकरी की तलाश में जो लोग इधर उधर भटक रहे हैं, उन्हें कुछ समय और परेशान होना होगा। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के काम से उनको एक अलग पहचान मिलेगी। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। परिवार के किसी सदस्य को घर से दूर नौकरी के लिए जाना पड़ सकता है।
कन्या- (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य में अकस्मात में गिरावट होने के कारण आप भाग दौड़ में लगे रहेंगे। व्यवसाय में आपके पार्टनर से कोई वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। जीवनसाथी से यदि किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा था, तो वह भी दूर होगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। संतान से आप किसी बात को लेकर बहस बाजी हो सकती है। किसी काम को लेकर आपको तनाव बना रहेगा।
तुला- (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपके लिए किसी नए कार्य को करने के लिए रहेगा। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों को सावधानी बरतनी होगी। आप अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। आप कोई वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। परिवार में किसी पैतृक संपत्ति को लेकर वैचारिक मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं।
यह भी पढ़े- जानिये क्या है काल सर्प दोष और कैसे मिलेंगी इससे मुक्ति
वृश्चिक- (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहने वाला है। आपका मन परिवार के किसी सदस्य के करियर में चल रही समस्याओं को लेकर परेशान रहेगा। घर परिवार में किसी बात लेकर कलह की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। आप कोई विशेष काम के लिए किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। जो लोग विदेशों से व्यापार करते हैं, वह अपने काम से सावधान रहे। संतान से आपको किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती है।
धनु- (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। व्यवसाय में आप कोई नया काम शुरू कर सकते हैं और आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी। आपकी किसी कार्य के पूरा न होने से आपको समस्या हो सकती है। आपका कोई पुराना मित्र आपके लिए कोई खुशखबरी लेकर आ सकता है। जो लोग बिजनेस में किसी को साझेदारी बनाने के लिए सोच विचार कर रहे थे, तो उन्हें वह पार्टनर मिल सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में किसी दूसरे व्यक्ति के कारण तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
मकर- (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन आपके लिए ऊजार्वान रहने वाला है। आपकी मेहनत व लगन को देखकर आपके साथी हैरान रहेंगे। आप कुछ नया करने में दिन का काफी समय व्यतीत करेंगे, जिससे आपको लाभ भी अवश्य मिलेगा। परिवार में आज किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। यदि आपको स्वास्थ्य में किसी प्रकार की कोई समस्या चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आप अपनी किसी बड़ी डील को लंबे समय के लिए ना लटकाए।
कुंभ- (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आप कुछ नया परिवर्तन करेंगे, तो आपके जीवन में खुशियां आएंगी। वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतनी होगी। जीवनसाथी के लिए आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। परिवार में कुछ ऐसी बातें होंगी, जिन्हें आप इग्नोर नहीं करेंगे।
मीन- (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के कारण थकान महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको कोई बड़ा आॅफर हाथ लग सकता है, जिससे आपका प्रमोशन भी हो सकता है। आपकी संतान से किसी बात को लेकर वाद विवाद चल रहा था, तो वह भी दूर होगा। आप किसी पर आंख बंद करके भरोसा ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है।
यह भी पढ़े- क्या है आपकी राशि (horscope) का स्वरूप और खासियत
जय श्री महाकाल, जन्म कुंडली का संपूर्ण विश्लेषण करवाने के लिए आप मुझे मेरे नंबर 9770333381 पर कॉल करें। मैं कोशिश करूँगा आपके सवालो के जवाब देने का और उस विषय पर अलग से लेख लिखने का ।
प.श्यामगुरु (तंत्र साधक) तीर्थपुरोहित
ज्योतिषाचार्य व वास्तुविद
श्री सिद्ध नारायण धाम ज्योतिष कार्यालय उज्जैन
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…