राशिफल 07 नवम्बर 2023 और पंचांग/ विघ्न बाधाएं दूर करने के उपाय
आज आपकों क्या करना है और क्या नही करना है
आज का राशिफल: राशिफल 07 नवम्बर 2023 और आज का पंचांग के जरिये आप जान सकते है कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहेंगा, आज आपकों क्या करना है और क्या नही करना है, किस चीज से सावधान रहने की जरूरत है और क्या उपया करना है, यह सभी जानकारी आपको नीचे दिये गये राशिफल में ज्योतिषाचार्य व वास्तुविद श्री सिद्ध नारायण धाम ज्योतिष कार्यालय उज्जैन के आचार्य पं. श्यामगुरु (तंत्र साधक) तीर्थपुरोहित द्वारा जारी राशिफल 07 नवम्बर 2023 और आज का पंचांग (Horoscope 07 November 2023 and Panchang) में पढ़ने को मिलेंगा।
यह भी पढ़े- मांगलिक दोष के प्रति कुछ भ्रांतियां
पंचांग 07 नवम्बर 2023
- दिनांक – 07 नवम्बर 2023
- दिन- मंगलवार
- विक्रम संवत- 2080
- शक संवत- 1945
- अयन- दक्षिणायन
- ऋतु- हेमंत
- मास- कार्तिक
- पक्ष- कृष्ण
- तिथि- दशमी 08 नवम्बर सुबह 08:23 तक तत्पश्चात एकादशी
- नक्षत्र- मघा शाम 04:24 तक तत्पश्चात पूवार्फाल्गुनी
- योग- ब्रह्म दोपहर 03:20 तक तत्पश्चात इन्द्र
- राहु काल- दोपहर 03:11 से 04:35 तक
- सूर्योदय- 06:08
- सूर्यास्त- 05:14
- दिशा शूल- उत्तर दिशा में
- ब्राह्ममुहूर्त- प्रात: 05:05 से 05:56 तक
- निशिता मुहूर्त- रात्रि 11:58 से 12:49 तक
- विशेष- दशमी को कलंबी शाक त्याज्य है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंड: 27.29-34)
- चन्द्रमा सिंह राशि पर संचार करेगा।
यह भी पढ़े- जन्म पत्रिका से जाने कौन सा कार्य और व्यवसाय होगा लाभदायक
विघ्न बाधाएं दूर करने के उपाय
कई बार हमें किसी आवश्यक काम से जाना होता है लेकिन कार्य की सफलता को लेकर हमारे मन में किन्तु परन्तु, एक अनजाना सा भय लगता है। या हम घर से कोई अनिवार्य काम लेकर निकलते हैं, हमें पूरा विश्वास होता है की वह कार्य पूर्ण अवश्य हो ही जायेगा, सब कुछ अनुकूल भी लगता है लेकिन फिर भी काम में अड़चन आ जाती है, उन आवश्यक काम के अटकने से हमारे दिल और दिमाग पर परेशानी, चिन्ता आ जाती है। ऐसे में कुछ उपाय बताये गए है जिन्हे बिलकुल चुपचाप, बिना किसी को बताये हुए करने से मन में नकारात्मक विचार नहीं आएंगे, भाग्य मजबूत होगा और कार्य निर्विघ्न संपन्न होने सम्भावना बहुत बढ़ जाएगी।
- किसी विशेष कार्यों में सफलता हेतु उस दिन प्रांत: काल गणेश जी को दूर्वा एवं लड्डू अर्पित करके अपनी मनोकामना कहे। एवं घर से बाहर जाते समय इनका आशीर्वाद लेते हुए जाएँ , सभी कार्य निर्विघ्न रूप से संपन्न होंगे।
- किसी आवश्यक कार्य के लिए जाते समय अपने ऊपर से चुटकी भर हींग वार कर उत्तर दिशा की ओर फेंक दें, कार्य में किसी भी प्रकार नजर नहीं लगेगी।
- घर से बाहर निकलते हुए घर की किसी स्त्री माँ, पत्नी, बहन अथवा भाभी के हाथ से दही में गुड़ या चीनी डालकर खाकर जाएँ और उनके हाथ से केसर की एक तुरी भी जबान पर अवश्य ही लगाएं, कार्यों में कोई भी बाधाएं नहीं आएगी।
- यदि किसी महत्वपूर्ण , लाभदायक कार्य के लिए घर से बाहर जा रहे हो तो बाहर निकलने से पहले तीन हरी इलायची को दाएं हाथ में रखकर ‘श्रीं श्रीं’ बोल कर उसे खा लें, फिर बाहर अपने कार्य के लिए चले जाएँ, पीछे पलट कर न देखें। इससे काम अवश्य ही बनता है।
यह भी पढिये- श्रापित दोष परिणाम
राशिफल 07 नवम्बर 2023
मेष- (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप अपनी आय को बढ़ाने के लिए जो भी प्रयास करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी, लेकिन आपके किसी मित्र से आज आपका किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा हो सकता है। आप बिजनेस की किसी खास डील को फाइनल करेंगे, उसमें आप अपने विरोधियों से नहीं पूछेंगे। कार्यक्षेत्र में किसी गलती के लिए आपको दंड मिल सकता है। आप भविष्य को लेकर कुछ प्लानिंग कर सकते हैं।
वृषभ- (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आप अपनों की गलतियों को अनदेखा ना करें, नहीं तो उन्हें बढ़ावा मिलेगा। यदि कोई पैतृक संपत्ति संबंधित मामला आपको लंबे समय से परेशान कर रहा है, तो उसमें आप अनुभवी व्यक्ति की सलाह से आगे बढ़ेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आप कामयाब रहेंगे। व्यवसाय में आज आपकी सोच अच्छी रहेगी। आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा।
मिथुन- (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपके लिए मनोरंजन के कार्यक्रम में जुड़ने के लिए रहेगा। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को आज सफलता मिलेगी और आपको एक के बाद एक शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। भाई बहनों से आपकी चल रही अनबन भी दूर होगी। आप कुछ नए लोगों से मिलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। साझेदारी के काम में आप पूरी रुचि दिखाएंगे। आप अपने मित्रों के साथ किसी पार्टी को करने की प्लानिंग कर सकते हैं, जिसमें आप मौज मस्ती करते नजर आएंगे।
कर्क- (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन आपके अंदर परस्पर सहयोग की भावना बनी रहेगी और आप अपने कामों में विनम्रता से आगे बढे़, नहीं तो समस्या होगी। मित्रों के साथ आप कुछ यादगार पल व्यतीत करेंगे, लेकिन आप किसी बात को लेकर मन में लालच ना ले, नहीं तो वह आपका कोई नुकसान करा सकता है। किसी कानूनी मामले में आपको अपनी आंख और कान खुले रखकर आगे बढ़ना होगा। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं।
यह भी पढ़े- जानिये क्या है काल सर्प दोष और कैसे मिलेंगी इससे मुक्ति
सिंह- (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके लिए एक से अधिक स्रोतों से आय दिलाने वाला रहेगा। आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी और साख सम्मान में वृद्धि होगी। आपको किसी पुरानी गलती के लिए पछतावा होगा। कार्यक्षेत्र में आपको साथी के कोई बात बुरी लग सकती है, लेकिन फिर भी आप उनसे कुछ नहीं कहेंगे, जो लोग प्रेम विवाह की तैयारी कर रहे हैं, वह साथी को परिवार के सदस्यों से मिलवा सकते हैं, लेकिन आप अपनी आय को बढ़ाने के जो भी प्रयास करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी।
कन्या- (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपके लिए दान धर्म के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए रहेगा। राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को अपने कामों पर फोकस बनाए रखना होगा और आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा। कामकाज को लेकर यदि आप परेशान चल रहे थे, तो आपकी वह समस्या दूर होगी। घर में सामंजस्य बना रहेगा। आपको विभिन्न कार्यों में निवेश करना अच्छा रहेगा। आप लेनदेन के मामले में सावधानी बरते, नहीं तो समस्या हो सकती है।
तुला- (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपके लिए अध्ययन और आध्यात्म के कार्य में अच्छा रहेगा। आप अपने कामों में निसंकोच आगे बढ़ेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है, लेकिन बिजनेस कर रहे लोगों ने आपको साझेदारी में किसी काम की शुरूआत करना उनको नुकसान देगा। आप अपने कामों पर पूरा ध्यान लगाएं, नहीं तो समस्या हो सकती हैं। आपको लंबे समय से रुका हुआ धन प्राप्त होने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा।
वृश्चिक- (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपकी पद प्रतिष्ठा में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप परिवार के सदस्यों के साथ आनंद भरे पल व्यतीत करेंगे और आर्थिक विषयों को गति मिलेगी। आपके मन में यदि कुछ शंकाएं चल रही थी, तो आप उन्हें दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। आपको किसी जरूरी मुद्दे में वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करके ही कोई निर्णय लेना बेहतर रहेगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपकी कहासुनी हो सकती है, इसलिए ऐसे मामले में आप लेनदेन की बात बिल्कुल ना करें।
यह भी पढ़े- क्या है आपकी राशि (horscope) का स्वरूप और खासियत
धनु- (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। बिजनेस के किसी काम को लेकर आप अक्समात यात्रा पर जा सकते हैं और आपकी दीर्घकालीन योजनाएं सफलता की सीढ़ी चढेगी और अपने किसी करीबी से आपको अपने मन की बात कहने का मौका मिलेगा, जिससे आपका मानसिक बोझ भी थोड़ा कम होगा। यदि आपको किसी की मदद करने का मौका मिले, तो आवश्यक करें और उससे पीछे ना हटे। आपको संतान से किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा।
मकर- (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आपको अपने कामों में संवेदनशील रहेंगे और कार्यक्षेत्र में आप अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी निभाएंगे, लेकिन आपके कुछ विरोधी उनमें रोड़ा अटका सकते हैं। मित्रों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। किसी आर्थिक मामले में आपको अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आप अपनी वाणी और व्यवहार में संतुलन बनाए रखें, नहीं तो आप किसी को कोई ऐसी बात बोल सकते हैं।
कुंभ- (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित हो सकते हैं। परस्पर सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी और व्यापार के कार्यों मे आपको गति मिलेगी। आपके नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा मिलेगा। आप कोई ऐसा काम ना करें, जिससे कि परिवार के सदस्यों को समस्या होगी और आप अपनी सुख सुविधाओं की वस्तुओं के खरीदारी पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे।
मीन- (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्य में हिस्सा लेने के लिए रहेगा। आप किसी से धन उधार लेने से बचें, नहीं तो आपको उसे उतार पाने में समस्या होगी। कार्यक्षेत्र में आप अपनी मेहनत से एक अच्छा मुकाम हासिल कर सकते हैं और आपकी पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आप जल्दबाजी वह दिखाए में ना पड़े, नहीं तो कोई समस्या हो सकती है। किसी सरकारी काम में उसके नीति नियमों का पूरा पालन करें। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओं को समय रहते निपटना होगा।
यह भी पढ़े- जड़, पेड़, फल-फूल का ज्योतिषीय उपाय
जय श्री महाकाल, जन्म कुंडली का संपूर्ण विश्लेषण करवाने के लिए आप मुझे मेरे नंबर 9770333381 पर कॉल करें। मैं कोशिश करूँगा आपके सवालो के जवाब देने का और उस विषय पर अलग से लेख लिखने का ।
प.श्यामगुरु (तंत्र साधक) तीर्थपुरोहित
ज्योतिषाचार्य व वास्तुविद
श्री सिद्ध नारायण धाम ज्योतिष कार्यालय उज्जैन
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…