धर्म

राशिफल 03 नवम्बर 2023 और पंचांग/ शुक्र का कन्या राशि में गोचर

आज आपकों क्या करना है और क्या नही करना है

आज का राशिफल: राशिफल 03 नवम्बर 2023 और आज का पंचांग के जरिये आप जान सकते है कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहेंगा, आज आपकों क्या करना है और क्या नही करना है, किस चीज से सावधान रहने की जरूरत है और क्या उपया करना है, यह सभी जानकारी आपको नीचे दिये गये राशिफल में ज्योतिषाचार्य व वास्तुविद श्री सिद्ध नारायण धाम ज्योतिष कार्यालय उज्जैन के आचार्य पं. श्यामगुरु (तंत्र साधक) तीर्थपुरोहित द्वारा जारी राशिफल 03 नवम्बर 2023 (Horoscope 03 November 2023) और आज का पंचांग (Panchang) में पढ़ने को मिलेंगा।

यह भी पढ़े- मांगलिक दोष के प्रति कुछ भ्रांतियां

पंचांग 03 नवम्बर 2023

  • दिनांक- 03 नवम्बर 2023
  • दिन- शुक्रवार
  • विक्रम संवत- 2080
  • शक संवत- 1945
  • अयन- दक्षिणायन
  • ऋतु- हेमंत ॠतु
  • मास- कार्तिक
  • पक्ष- कृष्ण
  • तिथि- षष्ठी रात्रि 1 1 :07 तक तत्पश्चात सप्तमी
  • नक्षत्र- पुनर्वसु
  • योग- सिद्ध योग 12 :57 तक तत्पश्चात साध्य
  • राहुकाल- सुबह 10:46 से शाम 12:10 तक
  • सूर्योदय- 06:36
  • सूर्यास्त- 05:43
  • दिशाशूल- पश्चिम दिशा में
  • चन्द्रमा मिथुन उपरांत कर्क राशि पर करेगा संचार

शुक्र का कन्या राशि में गोचर

शुक्र स्त्री ऊर्जा का प्रतिनिधित्व करते हैं जो कि सुंदरता व भौतिक सुख सुविधाओं के कारक ग्रह माने जाते हैं। अब शुक्र देव 03 नवंबर 2023 की सुबह 04 बजकर 58 मिनट पर कन्या राशि में गोचर करेंगे।

यह भी पढ़े- जन्म पत्रिका से जाने कौन सा कार्य और व्यवसाय होगा लाभदायक

ग्रह विचार विशेष

रु कुंडली में मजबूत शुक्र जातकों को जीवन में संतुष्टि, अच्छा स्वास्थ्य और तेज बुद्धि प्रदान करते हैं। साथ ही, जीवन में खुशी और आनंद प्राप्त करने की राह में अपार सफलता देते हैं। यह अपना पूरा जीवन ऐशो-आराम और सुख-शांति से पूर्ण व्यतीत करते हैं। धन कमाने के साथ-साथ सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी करने के मामले में भी सफल होते हैं। इसके विपरीत, जब शुक्र अशुभ ग्रहों जैसे राहु-केतु और मंगल के साथ बैठे होते हैं, तो जातकों को समस्याओं और बाधाओं का सामना करना पड़ता है।

यदि शुक्र महाराज मंगल के साथ युति करते हैं, तो जातक को आवेगी और आक्रामक बनाते हैं और अगर यह छाया ग्रह राहु या केतु के साथ मौजूद होते हैं। तो जातक को त्वचा से जुड़ी समस्याएं, नींद की कमी, सूजन जैसी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझना पड़ता है। हालांकि, यदि शुक्र लाभकारी ग्रह जैसे बृहस्पति के साथ स्थित होते हैं तो जातक को प्राप्त होने वाले परिणाम दोगुने हो जाते हैं। इसके परिणामस्वरूप, उन्हें व्यापार, ट्रेड, धन कमाने और आय के नए स्त्रोतों में बढ़ोतरी आदि के मामलों में अच्छे परिणामों की प्राप्ति होती है।

हम सभी जानते हैं कि शुक्र प्रेम, सौंदर्य और मनोरंजन आदि के कारक ग्रह हैं और ऐसे में, किसी भी व्यक्ति के जीवन में शुक्र की स्थिति महत्वपूर्ण हो जाती है। लेकिन, जब कुंडली में शुक्र दुर्बल या कमजोर अवस्था में मौजूद होता है, तो मनुष्य के जीवन में खुशियों और तालमेल की कमी देखने को मिलती है।वहीं, जब शुक्र का गोचर तुला और वृषभ जैसी राशियों में होता है, उस समय शुक्र देव मजबूत अवस्था में होते है और इसके फलस्वरूप, पैसा कमाने और रिलेशनशिप को मधुर बनाए रखने में जातकों को भाग्य का साथ मिलता है।

उपाय- शुक्रवार के दिन स्वच्छ होकर किसी भी मंदिर में 108 बार ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें। शुक्रवार के दिन छोटी कन्याओं को केला बांटें।

यह भी पढिये- श्रापित दोष परिणाम

राशिफल 03 नवम्बर 2023

मेष- (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन आपके लिए भाग दौड़ भरा रहने वाला है। आप अपने लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। नए लोगों से आप सहज रहेंगे। यदि आप किसी यात्रा पर जाएं, तो उसमें सावधानी बरतें। बिजनेस कर रहे लोग किसी स्कीम का हिस्सा बनने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत अवश्य करनी होगी। आज आप कुछ नयी चचार्ओं में सम्मिलित होंगे। आपको अपने किसी परिजन के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम करना पड़ सकता है।

वृषभ- (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपके सोचे हुए सभी काम आज पूरे होंगे। राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों का दायरा बढेगा। नए लोगों से मेलजोल बढ़ाएंगे। आपको कोई मूल्यवान वस्तु भेंट स्वरूप प्राप्त हो सकती है। पारिवारिक विषयों के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी। आप अपने घर के मरम्मत आदि करने की भी योजना बना सकते हैं। हालांकि आज आप परिवार में कोई ऐसा कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं, जिससे परिवार के लोग आपसे नाराज हो सकते हैं।

मिथुन- (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आप संतान को संस्कारों व परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे। आज आप लोगों की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे। आपकी कुछ नई कोशिशे रंग लाएगी। आप किसी काम में साझेदारी ना करें, नहीं तो आपका पार्टनर आपको धोखा दे सकते हैं। परस्पर सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा हो सकता है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कुछ गिरावट रहने के कारण आप परेशान रहेंगे।

कर्क- (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन आपके लिए समस्याएं लेकर आने वाला है, इसलिए अपनी वाणी व व्यवहार में स्पष्टता रखें। लेनदेन के मामले में किसी अजनबी पर भरोसा ना करें। विदेश से व्यापार कर रहे लोगों के काफी काम बनेंगे। आप अपने महत्वपूर्ण कामों पर अच्छा खासा धन खर्च करेंगे। किसी बजट को बनाना आपके लिए अच्छा रहेगा। आपकी पद व प्रतिष्ठा बढ़ेगी और किसी कानूनी मामले में आपको जीत मिल सकती है, लेकिन आप उसमें कोई अहंकार भरी बात ना करें।

यह भी पढ़े- जानिये क्या है काल सर्प दोष और कैसे मिलेंगी इससे मुक्ति

सिंह- (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन आपके लिए खुशहाली लेकर आने वाला है। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। करियर को लेकर आप कोई अहम फैसला ले सकते हैं, जिसमें आप अपने पिताजी से बातचीत अवश्य करें। आपको निजी जीवन में चल रही समस्याओं से छुटकारा मिलेगा और किसी काम को लेकर आप अपने भाइयों से बातचीत कर सकते हैं। विद्यार्थियों को किसी परीक्षा में जीत मिलने की पूरी संभावना बनती दिख रही है व पढ़ाई के साथ-साथ किसी कोर्स की और भी रुख बदल सकती हैं।

कन्या- (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन आपके लिए शासन व प्रशासन के मामले में अच्छा रहने वाला है। कला व कौशल में सुधार आएगा। आप योजना बनाकर धन खर्च करें, नहीं तो आप व्यर्थ के कामों में अत्यधिक धन खर्च कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आप किसी काम को समय से पहले पूरा करके देंगे, जिससे अधिकारियों को भी हैरानी होगी। मित्रों का आपको पूरा साथ मिलेगा। संतान से आपको किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है।

तुला- (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। विद्यार्थी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आप सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। कामकाज के मामलों में सावधानी बरतें, नहीं तो समस्या हो सकती है। धार्मिक व मनोरंजन के कार्यक्रम में आपको सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है। आपको किसी नए काम की शुरूआत करना अच्छा रहेगा।

वृश्चिक- (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन आपके लिए धैर्य व साहस से आगे बढ़ाने के लिए रहेगा। आप अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी निभाएं, नहीं तो समस्या होगी। किसी जोखिम भरे काम में हाथ ना डालें। किसी सरकारी योजना का आपको पूरा लाभ मिलेगा। आप व्यवसाय में कोई अहम फैसला ले सकते हैं। अपने काम की आपको एक सूची बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। परिजन की सलाह आपके लिए लाभदायक रहेगी। आपके स्वास्थ्य में यदि कुछ समस्या चल रही थी, तो इससे आपके कष्टो में भी वृद्धि होगी।

यह भी पढ़े- क्या है आपकी राशि (horscope) का स्वरूप और खासियत

धनु- (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। साझेदारी में किसी काम को करना अच्छा रहेगा। आप अपने सहयोगियों पर भरोसा करेंगे। किसी संपत्ति की खरीदारी करते समय उसके जरूरी दस्तावेजों पर पूरी निगरानी बनाकर आगे बढ़े, नहीं तो आपके साथ धोखा हो सकता है। आपकी नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी। सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आप कामयाब रहेंगे। कुछ नए अनुबंधों का आपको लाभ मिलेगा। व्यापार में आप कुछ नये उपकरणों को शामिल कर सकते हैं, जिससे आपकी आय में भी वृद्धि होगी।

मकर- (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से कुछ कमजोर रहने वाला है। आपको किसी काम में उसके नीति व नियमों पर पुरा ध्यान देना होगा। आप किसी के बहकावे में ना आए, नहीं तो समस्या हो सकती है। कार्य क्षेत्र में आप अपनी मेहनत से अधिकारियों को खुश करेंगे और आप अच्छी जगह बनाने में कामयाब रहेंगे। व्यवसाय से जुड़ा यदि कोई मामला लंबे समय से आपको परेशान कर रहा था, तो वह भी दूर होगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

कुंभ- (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपको यदि कोई शुभ सूचना मिले, तो आप उसमें ढील ना दें, नहीं तो समस्या हो सकती है। महत्वपूर्ण कार्य में आप बेहतर प्रदर्शन करेंगे और आपके लंबे समय से रुके हुए काम आज गति पकड़ेगे। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को अत्यधिक मेहनत करनी होगी, उसके बाद ही वह किसी मुकाम पर पहुंच सकते हैं।

मीन- (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओ में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप अपने संवेदनशील मामलों में जल्दबाजी बिल्कुल ना दिखाएं, नहीं तो कोई समस्या आ सकती है। आपको कार्यक्षेत्र में कोई जिम्मेदारी भरा काम मिल सकता है, जिससे आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है। किसी नए मकान, वाहन आदि को खरीदने का सपना भी आपका पूरा होगा। आपको अपनी अच्छी सोच को बनाए रखना होगा। आप किसी से अहंकार भरी बातें ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है।

यह भी पढ़े- जड़, पेड़, फल-फूल का ज्योतिषीय उपाय

जय श्री महाकाल, जन्म कुंडली का संपूर्ण विश्लेषण करवाने के लिए आप मुझे मेरे नंबर 9770333381 पर कॉल करें। मैं कोशिश करूँगा आपके सवालो के जवाब देने का और उस विषय पर अलग से लेख लिखने का ।

प.श्यामगुरु (तंत्र साधक) तीर्थपुरोहित

ज्योतिषाचार्य व वास्तुविद

श्री सिद्ध नारायण धाम ज्योतिष कार्यालय उज्जैन

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker