महू-रतलाम डेमू ट्रेन में आग: खिड़कियों से कूदे यात्री
- ग्रामीणों ने बोरवेल से पाइप लगाकर पौन घंटे में बुझाई आग
रतलाम। डॉ. आंबेडकर नगर (महू) से रतलाम आ रही डेमू ट्रेन के इंजन में रविवार को आग लग गई। चलती ट्रेन से धुआं उठते देख लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। ट्रेन में सवार यात्री जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदे और खेतों में भागे। थोड़ी ही देर में आग और बढ़ गई। इससे वहां अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना पाकर लोग जुटे और खेत में लगे बोरवेल से पाइप लगाकर करीब 45 मिनट में आग बुझाई। डेमू ट्रेन के इंजन में आग लगने की 6 साल में यह 5वीं घटना है।
यह भी पढ़े- प्राइवेट स्कूल टीचर से दुष्कर्म, खाया जहर मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ. आंबेडकर नगर-रतलाम डेमू पैसेंजर (09347) रूनिजा स्टेशन से शाम 5 बजे रवाना हुई। कुछ देर बाद ही इंजन से धुआं निकलना शुरू हो गया था। लोको पायलट ने कंट्रोल रूम को सूचना दी थी। आग बुझने के बाद रतलाम से दूसरा इंजन आने के बाद शाम 7:22 बजे ट्रेन को रवाना किया । इस दौरान 3:20 घंटे रतलाम-इंदौर रूट का रेल यातायात बंद रहा। डेमू मेंटेनेंस स्टाफ ने इंजन की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में शार्ट सर्किट की आशंका है। इससे इंजन में आग लगना प्रारंभ हुई, जो नीचे के रबर के पाइपों तक जा पहुंची। पाइप जलने से बहुत ज्यादा धुआं निकला। हादसे के बाद रतलाम-भीलवाड़ा डेमू ट्रेन निरस्त करनी पड़ी।
यह भी पढ़े- सीएम डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहन के लिए बनाई चाय
ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया काबू
जिस जगह ये घटना हुई वह रतलाम स्टेशन से 30 किमी दूर है। वहां रेलवे के ब्रिज निर्माण के कारण फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंच पाई। प्रीतम नगर के ग्रामीणों ने खेतों से पाइप लगाकर पानी डाला। करीब पौन घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। रेलवे के अफसर भी मौके पर पहुंचे। डेमू ट्रेन करीब दो घंटे तक प्रीतम नगर स्टेशन के पास ही खड़ी रही। ट्रेन को लाने के लिए रतलाम से इंजन वहां भेजा गया। जिसके बाद ट्रेन को रतलाम लाया गया। इधर, रतलाम स्टेशन पर पहुंचे कई यात्रियों को लेने उनके परिजन भी पहुंचे थे। उन्हें जब आग लगने की सूचना मिली तो वे चिंतित और परेशान दिखे। उन्होंने फोन कर अपनों को हाल जाना।
यह भी पढ़े- अवैध पटाखा बाजार में आग, 40 दुकानें खाक
भीलवाड़ा के लिए ट्रेन कैंसिल, यात्री परेशान
रतलाम से इस डेमू ट्रेन पैसेंजर को राजस्थान के भीलवाड़ा जाना था। जिस इस हादसे के बाद आगे के लिए निरस्त कर दिया है। रतलाम स्टेशन से भीलवाड़ा की ओर जाने वाले कई यात्री स्टेशन पर घंटों से ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इतनी देर बाद ट्रेन को रद्द करने की घोषणा की गई। ऐसे में हमारा टिकट कैंसिल भी नहीं किया जा रहा है। इससे हम परेशान हो रहे हैं।
यह भी पढ़े- बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपनी ही सहेली के साथ की लूट
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…