अपना उज्जैनप्रदेशभारत

नशे में प्रधान आरक्षक ने मचाया हंगामा

उज्जैनएसी कार्यालय के बाहर शुक्रवार दोपहर में प्रधान आरक्षक (head constable ) ने शराब के नशे में जमकर हंगामा मचाया। हंगामा मचा रहे प्रधान आरक्षक को साथी पुलिसकर्मी हाथ-पैर पकड़कर माधवनगर थाने लेकर पहुंचे। उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसपी अमरेंद्रसिंह ने जांच के आदेश दिए है।

Also read- मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में करोड़ों का घोटाला

शुक्रवार दोपहर 1 बजे प्रधान आरक्षक भेरुलाल कछावा शराब के नशे में एसपी कार्यालय पहुंच गया। अधिक शराब पीने के कारण प्रधान आरक्षक अपने होश खो बैठा था। प्रधान आरक्षक ने काफी देर तक एसपी कार्यालय के बाहर शोर-शराबा किया। इस दौरान 2 पुलिसकर्मी उसे समझाने के लिए भी वहां पहुंचे। लेकिन नशे में धुत प्रधान आरक्षक ने उन्हें भी अश्लील गालियां देकर भगाने का प्रयास किया। हंगामा बढ़ा तो दो अन्य आरक्षक वहां पहुंच गए। उन्होंने बड़ी मुश्किल से प्रधान आरक्षक को काबू में किया और हाथ बांधकर माधवनगर थाने पहुंचाया।

Also read- लूक्यूक कंपनी की फ्रेंचाइजी देकर करोड़ों की धोखाधड़ी

एसपी कार्यालय में पदस्थ है प्रधान आरक्षक

गौरतलब है कि प्रधान आरक्षक भेरूलाल कछावा एसपी कार्यालय में पदस्थ है। वह यहां पर खाना बनाने का काम करता है। शराब के नशे में हंगामा करते देख उसके 2 साथी मनोज सिंह चावड़ा और आनंदीलाल वहां पहुंच गए थे। मदहोश प्रधान आरक्षक ने उनके साथ भी अभद्रता करते हुए हाथापाई कर दी। काफी मशक्कत के बाद दो अन्य आरक्षकओं के साथ मिलकर उन्होंने प्रधान आरक्षक भेरूलाल को एक वाहन पर बिठाया और माधवनगर थाने छोड़ कर आ गए।

Also read- सत्ता के लिए दरबार ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ

समझा-बुझाकर पहुंचाया घर

एसपी कार्यालय के बाहर शराब के नशे में हंगामा करने वाले प्रधान आरक्षक ने नशे की हालत में माधव नगर थाने में भी काफी देर तक हंगामा मचाया। साथी पुलिसकर्मी उसे माधवनगर थाने पर छोड़ कर वापस चले गए थे। माधव नगर थाना प्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि नशे की हालत में प्रधान आरक्षक को काफी देर तक समझाने का प्रयास किया। इसकी जानकारी परिजनों को भी दे दी गई थी। कुछ देर तक समझाइश के बाद प्रधान आरक्षक को घर भेज दिया गया।

Also read- गैरों पर रहम, अपनों पर सितम… हाल ऐ नगर निगम

एएसआई ने किया था हंगामा

गौरतलब है कि यातायात थाने के एएसआई ने भी 25 जून 2020 में ड्यूटी के दौरान शराब पीकर बहुत हंगामा किया था। साथी पुलिसकर्मी जब उसे पकड़कर माधवनगर थाने लाए थे तो उसने वहां भी झगड़ा किया था। नशे की लत के कारण एएसआई ने आत्महत्या कर ली थी। उक्त घटना के बाद एक बार फिर पुलिसकर्मी के नशे की हालत में हंगामा मचाने का मामला सामने आया है।

पुलिसकर्मी द्वारा हंगामा मचाने का मामला सामने आया है। यह अनुशासनहीता है, मामले की जांच के आदेश दिए गए है।
अमरेन्द्रसिंह, एएसपी 

Also read- स्पा सेंटर पर चल रहा था सैक्स रैकेट, उज्जैन से जुड़े तार

Also read- नुक्ते के भोज के दौरान मची भगदड़, देखे वीडियों

पढ़िए ख़बरें-

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

और भी है खबरे…

महाकाल मंदिर विस्तार योजना: नए स्वरूप में दिखेगा महाकाल परिसर

टाईम कीपर के पास प्रभारी फायर ऑफिसर की जिम्मेदारी

शादी की हो गई तैयारी लेकिन नही आई बारात

टाईम कीपर के पास प्रभारी फायर ऑफिसर की जिम्मेदारी

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी का विवादित बयान: मेरी ब्रा का साईज भगवान ले रहे है

आयुक्त की कार्यप्रणाली से नगर निगम अधिकारियों में असंतोष

योगी को सीएम बनाने के लिए श्मशान में तंत्र साधना

प्रदेश कांग्रेस सचिव दिनेश जैन बॉस गिरफ्तार: देखे वीडियों भी

सबमर्सीबल पंप चुराने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker