अपना उज्जैन

लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज, निगम आयुक्त ने दिया नोटिस

- 15 अगस्त से पूर्व वसूली टारगेट पूरा करें करने के आयुक्त रौशन कुमार सिंह ने दिये निर्देश

उज्जैन। जन शिकायतों के समाधान के साथ नियमित कार्यों को सुव्यवस्थित रूप से सम्पादित करना ही किसी अधिकारी की योग्यता को सिद्ध करते हुए उसे उत्कृष्ट बनाता है। आप अपने कर्तव्यों के प्रति गंभीर होकर दायित्वों का निर्वहन करें इसी पर आपका केरियर भी निर्भर है।

यह बात निगम आयुक्त रौशन कुमार सिंह ने समय सीमा से सम्बंधित प्रकरणों की समीक्षा बैठक के दौरान कहीं। आपने लापरवाही पाए जाने पर सम्बंधित अधिकारियों को सचेत करते हुए संबंधित अधिकारियों को कर्तव्यों के प्रति गंभीर होेने हेतु समझाईश भी दी। बैठक में निगम आयुक्त ने भवन नामांतरण प्रकरणों और सम्पत्ति कर वसूली की विशेष रूप से समीक्षा की। आपने बड़ी संख्या में नामान्तरण प्रकरणों के लम्बित रहने पर नाराजगी प्रकट की।

यह भी पढ़े- आवारा मवेशियों के कारण हुई दुर्घटना तो पशु मालिक सहित अधिकारियों पर होगी Fir

15 अगस्त तक का टारगेट

नगर निगम आयुक्त ने निर्देशित किया कि नामान्तरण प्रकरणों का निर्धारित समयावधि में निपटारा करते हुए सम्पत्तिकर वसूली कार्य को गति दी जाए। 15 अगस्त तक यह सुनिश्चित करें कि सम्पत्तिकर वसूली गत वर्ष की तुलना में अधिक हो। जीआईएस सर्वे अनुरूप वास्तविक सम्पत्ति पर जो कर निर्धारित हो उस अनुसार अन्तर की राशि भी सम्बंधितों से वसूली जाए। भवन निर्माण अनुमति जारी किये जाने की धीमी गति पर निगम आयुक्त ने असन्तोष व्यकत किया।

भवन अनुज्ञा के प्रकरण लंबित ना रहे

नगर निगम आयुक्त (corporation commissioner) ने निर्देशित किया कि किसी भी स्तर पर कोई भी प्रकरण लम्बित ना रखा जाए। प्रत्येक प्रकरण रनिंग रहना चाहिए। विभिन्न अवैध से वैध की गई कालोनियों में जहां मानचित्र स्वीकृति की प्रक्रिया आरंभ की गई है, उन कालोनियों में भवन अधिकारी और भवन निरीक्षक स्वयं निरीक्षण करें, भवन स्वामियों से सम्पर्क करें और निर्धारित शुल्क जमा करा कर अनुज्ञा प्रकरण प्रचलित करें।

यह भी पढ़े- निगम अधीक्षण यंत्री ने सेवानिवृत होने से पहले किया कमाल…

शिकायतों का निराकरण करे

नगर निगम आयुक्त ने सीएम हेल्पलाईन (CM Helpline) की विभिनन 490 लम्बित शिकायतों पर आपने त्वरित कार्यवाही के निर्देश देते हुए 15 अगस्त तक समस्त शिकायतों का सन्तुष्टिपूर्ण निराकरण कराते हुए शिकायतें शून्य करने के निर्देश दिये। जन सुनवाई और यूएमसी सेवा एप (umc seva app) पर प्राप्त शिकायतों की भी समीक्षा की गई। यहां बन्द लाईटों की शिकायतें अधिक पाए जाने पर त्वरित समाधान के निर्देश दिये। निर्देशित किया कि अतिक्रमण और अवैध निर्माण की शिकायतों पर कार्यवाही में विलम्ब ना किया जाए। बारिश के चलते जल भराव की समस्याओं का भी तत्काल समाधान करें।

यह भी पढ़े- नगर निगम न्यूज: सिंहस्थ भूमि के अतिक्रमण पर चला निगम का बुलडोजर

वेतन वृद्धि रोकने का नोटिस

निगम आयुक्त (corporation commissioner) रौशन कुमार सिंह ने बैठक में अनुपस्थित रहने पर पीएचई, सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का समाधान ना करने पर यंत्री हर्ष जैन, और मुकुल मेश्राम, भवन अनुज्ञा प्रकरण लम्बित रखन पर भवन निरीक्षक ज्योत्सना उबनारे, अतिक्रमण के विरूद्ध कार्यवाही ना करने पर कार्यपालन यंत्री जगदीश मालवीय की वेतन वृद्धि रोके जाने तथा बन्द लाईटों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत ना करने तथा सन्तोषजनक कार्यवाही ना करने पर विद्युत विभाग आनन्द भण्डारी के साथ ही सम्पत्तिकर वसूली सन्तोषजनक नहीं होन पर विभिनन झोनल सहायक सम्पत्तिकर अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये जाने और अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिये गए।

खुद देखें दूसरों पर ना डालें

निगम आयुक्त रौशन कुमार सिंह ने समस्त सहायक आयुक्त, कार्यपालन यंत्री और झोनल अधिकारीगण, उपयंत्रीगण, भवन अधिकारी और भवन निरीक्षकगण को निर्देशित किया कि आपको सौंपे गए दायित्व आम नागरिकों की सेवाओं और सुविधाओं से जुड़े हूए है। नगर का प्रत्येक नागरिक अपनी मूल भूत सुविधाओं और समस्याओं के समाधान के लिए नगर निगम की ओर देखता है। आपकी गतिविधियां निगम के साथ साथ शासन की छबि भी सम्बद्ध रहती है। लिहाजा आपको अपने प्रत्येक कार्य के प्रति अपनी भूमिका निभाना है यदि किसी को यदि कोई कठिनाई महसूस होती है तो समय पूर्व मुझे अवगत कराने की आदत डालें ताकि समाधान संभव हो।

यह भी पढ़े- निर्माण अनुमति दें और अवैध निर्माण रोकें- आयुक्त

लोक अदालत में टेक्स में छूट का लाभ लें- आयुक्त

उज्जैन। आगामी 9 सितम्बर शनिवार को नेशनल लोक अदालत आयोजित हो रही है। इस अवसर पर सम्पत्तिकर एवं जलकर के बकायादारों को विशेष छूट भी प्रदान की जाएगी। करदाता लाभान्वित हों। निगम आयुक्त (corporation commissioner) रौशन कुमार सिंह ने इस सम्बंध में समस्त झोन कार्यलयों में समूचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये है। आपने निर्देशित किया है कि झोनल सहायक सम्पत्तिकर अधिकारी अपने अमले के साथ समस्त भवन, भूस्वामियों तक लोक अदालत के प्रावधानों को पहुंचाया जाना सुनिश्चित करें।

इसके साथ ही बकायादारों को बिल इत्यादि भी तत्काल जारी करें ताकि अधिकाधिक करदाताओं को लोक अदालत का लाभ मिल सके। निगम आयुक्त (corporation commissioner) ने समस्त भवन भूस्वामियों से भी अपील की है कि वे अभी से स्वयं को तैयार करें झोन कार्यालय में पधार कर अपने बकाया कर की जानकारी प्राप्त करें और आगामी लोक अदालत से लाभान्वित होकर अपना बकाया सम्पत्तिकर एवं जलकर जमा कराएं।

यह भी पढ़े- स्वच्छता सर्वेक्षण में सकारात्मक प्रतिक्रिया देकर उज्जैन को बनाये नंबर वन

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

राज्य स्तरीय खेल पुरस्कारों की घोषणा: 11 खिलाड़ियों को एकल्व्य, 10 को विक्रम पुरस्कार

कांग्रेस नेत्री ने खिलाफ आपत्तिजनक नारे का वीडियो वायरल, अज्ञात पर प्रकरण दर्ज

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker