अपना उज्जैन

दुर्घटना के बाद कार चालक ने ब्रिज से लगाई छलांग

- मोहनपुरा ब्रिज पर देर रात हुआ हादसा, दो कार क्षतिग्रस्त

उज्जैन। मोहनपुरा ब्रिज पर शुक्रवार-शनिवार की दरम्यिानी रात 2 बजे दो कारों की टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद एक कार के चालक ने डायल 100 पर कॉल कर दिया। पुलिस व एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एक कार के ड्रायवर को एम्बुलेंस में बैठाया व उसके रिश्तेदार से क्षतिग्रस्त कारों के फोटो खींचने को कहा। उसी दौरान एम्बुलेंस में बैठे ड्रायवर ने पुलिस के भय से मोहनपुरा ब्रिज से छलांग लगा दी जिससे वह गंभीर घायल हो गया।

यह भी पढ़े- मोमोज के लिए पैरों से गूथ रहा था आटा, देखे वायरल वीडियों

महाकाल थाना पुलिस ने एक कार चालक की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया है। रात 2 बजे शुभम पिता प्रहलाद 25 वर्ष निवासी मालनवासा नागझिरी अपने साढू शेखर सोलंकी के साथ कार से मोहनपुरा ब्रिज से गुजर रहा था तभी उसकी कार सामने से आ रही दूसरी कार से टकरा गई। दुर्घटना में दूसरी कार में बैठे दो लोग घायल हुए जबकि शुभम स्वयं भी घायल हुआ। दूसरी कार के चालक ने डायल 100 पर सूचना दी। कुछ ही देर में महाकाल थाना पुलिस और एम्बुलेंस मोहनपुरा ब्रिज पर पहुंची और क्षतिग्रस्त कारों को दूर कर घायल शुभम को कार में बैठा दिया।

यह भी पढ़े- सीएम देंगे प्रदेशवासियों को सौगात: फिर शुरू होगा सड़क परिवहन निगम..!

दूसरी कार के चालक ने दो लोगों को मामूली चोंट आने पर स्वयं उपचार कराने की बात कही। पुलिसकर्मी दूसरी कार के चालक व शेखर सोलंकी से बात कर रहे थे उसी दौरान शुभम ने एम्बुलेंस से उठकर दौड़ लगाई और ब्रिज से मोहनपुरा ब्रिज से बड?गर रोड तरफ कूद गया। गंभीर घायल होने पर पुलिस ने शुभम को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़े- इंदौर में महिला उपनिरीक्षक सातवीं मंजिल से कूदी

पुलिस के डर से छलांग लगाई

शुभम का जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है। उसका कहना है कि पुलिसकर्मी धमका रहे थे जिससे भयभीत होकर पुल से छलांग लगाई। इधर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी बनवारी निगवाल का कहना था कि शुभम नशे की हालत में था। संभवत: पुलिस कार्रवाई से बचने के लिये उसने पुल से छलांग लगाई।

यह भी पढ़े- उज्जैन न्यूज: शराब पिलाकर फुटपाथ पर किया महिला से दुष्कर्म

चालक के खिलाफ केस दर्ज

महाकाल थाने में शैलेन्द्र पिता डालचंद 32 वर्ष निवासी सुविधा नगर इंदौर ने कार क्रमांक एमपी 13 सीए 1825 के चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार के साथ कार से मोहनपुरा ब्रिज से जा रहा था तभी उक्त कार चालक ने अपना वाहन लापरवाही से चलाकर उसकी कार में टक्कर मार दी। दुर्घटना में शैलेन्द्र की बेटी हीनल व भतीजा राकेश घायल हुए हैं।

यह भी पढ़े- डीजे बजाने से रोका तो तहसीलदार का सिर फोड़ा

ट्रक की टक्कर से महिला की मौत

नारायण सिंह गुर्जर 50 वर्ष निवासी मोड़ाखेड़ी शाजापुर भतीजी रानी को लेने कार से उज्जैन आया था। उसके साथ भतीजा धरम भी था। दोनों गर्भवती रानी को लेकर गांव लौट रहे थे तभी कानीपुरा-लसुडिया रोड पर आयशर ट्रक के चालक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में नारायण सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि रानी व धरम घायल हो गए। दोनों का प्रायवेट अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर ट्रक जब्त किया है।

यह भी पढ़े- युवती से सरेराह छेड़छाड़, सीसीटीवी में कैद हुई हरकत

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

स्मार्ट सिटी के पूर्व एसई के लॉकर ने उगले करोड़ों के जेवरात

निगम अपर आयुक्त के सामने युवती ने निगम कर्मचारी को पीटा

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker