मध्यप्रदेश की 2792 कॉलोनियां वैध घोषित
प्रदेश के 35 लाख लोगों का जीवन बनेगा बेहतर, अतिक्रमण से मुक्त हुई 23 हजार एकड़ भूमि
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि प्रदेश में कोई भी कॉलोनी अब अनाधिकृत नहीं रहेगी। प्रदेश में सभी अनाधिकृत कॉलोनी वैध हो गई हैं। मकान हमारा बुनियादी अधिकार है। हर गरीब के पास अपना एक मकान होना चाहिए। गाँवों में प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीबों को मकान बनाकर दिए जा रहे हैं। शहरों में भी शहरी आवास योजना में गरीबों को मकान दिए जा रहे हैं।
यह भी पढ़े- भाई-बहन के लिये साँची डेयरी मिष्ठान्न के साथ सेल्फी प्रतियोगिता
उक्त बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) गत दिवस जबलपुर में शहीद स्मारक, गोलबाजार में अनाधिकृत कॉलोनियों को वैध किए जाने, भवन अनुज्ञा एवं सु-राज कॉलोनी योजना के शुभारंभ के राज्य स्तरीय कार्यक्रम तथा विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं के हितलाभ वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं। मुख्यमंत्री चौहान ने अनाधिकृत कालोनियों के पात्र घोषित होने के बाद वहाँ अधोसंरचना विकास एवं भवन भी अनुज्ञा प्रदाय की। प्रदेश की 23 हजार एकड़ भूमि को भूमाफियों और अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराकर गरीबों के लिए सु.राज कालोनी योजना बनाई गई है। इससे 35 लाख नागरिकों का जीवन बनेगा बेहतर। इसी तरह छह हजार अनाधिकृत कालोनियों को वैध करने की प्रक्रिया भी जारी है।
यह भी पढ़े- कांग्रेस विधायक का अश्लील वीडियो वायरल
विकास का चल रहा महायज्ञ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि प्रदेश में विकास का महायज्ञ चल रहा है। जबलपुर में 130 करोड़ 15 लाख रूपए लागत के 70 विकास कार्यों का लोकार्पण तथा भूमि-पूजन किया जा रहा है। साथ ही आज पूरे प्रदेश में अनाधिकृत कॉलोनियों को वैध घोषित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हमारा संकल्प है कि किसी गरीब को बिना जमीन और घर के नहीं रहने दिया जायेगा। सभी पात्रों को रहवासी जमीन और मकान बनाकर दिए जाएंगे।
यह भी पढ़े- पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के भत्तों में वृद्धि की स्वीकृति
यह थे मुख्य बिंदु…
- सुराज अभियान के माध्यम से बिना विभागीय बजट सेए अतिक्रमण से मुक्त कराई गई शासकीय भूमि का संसाधन के रूप में उपयोग कर आवासहीनए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए सुराज कॉलोनी, भूखण्ड अथवा आवासद्ध का निर्माण करने की योजना स्वीकृत की गई है।
- अतिक्रमण से मुक्त कराई गई भूमि का शहर के विकास के लिए उत्तम उपयोग किया जाएगा।
- जबलपुर तथा उज्जैन में अतिक्रमण से मुक्त कराये गये भूखण्ड़ों पर सुराज कॉलोनी का भूमि-पूजन के साथ योजना का शुभारंभ हुआ।
- जबलपुर की सुराज कॉलोनी के अंतर्गत 90 सुराज भवनों ईडब्ल्यूस का निर्माण 3721 लाख 28 हजार की लागत किया जायेगा।
- उज्जैन में कबेलू कारखाना की 3.27 हे. भूमि पर सुराज कॉलोनी के अंतर्गत 220 सुराज भवनों ईडब्ल्यूएस का निर्माण 3582 लाख 84 हजार की लागत से किया जायेगा है।
- अनाधिकृत कालोनियों में भूखण्ड लेने वाले परिवारों को नगरीय अधोसंरचना के विकास, भवन निर्माण अनुज्ञा जैसी महत्वपूर्ण आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए राज्य सरकार द्वारा निश्चित समयावधि अर्थात 31 दिसम्बर 2016 तक बनी अनाधिकृत कालोनियों के लिए नए नियम 2021 लागू किए हैं, जो जनवरी 2022 से प्रभावशील हो चुके हैं।
यह भी पढ़े- फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को मिला महाकाल का आर्शीवाद
- वर्तमान में नगरीय क्षेत्र की 8 हजार 13 अनाधिकृत कॉलोनियों को चिन्हित किया गया है, जिसमें अभियान के पूर्ण होने से लगभग 80 लाख नागरिकों का जीवन बेहतर होगा।
- अब तक 7 हजार 1 कॉलोनियों का प्रारंभिक प्रकाशन किया जा चुका है और 3 हजार 863 कॉलोनियों के अभिन्यास का प्रकाशन भी किया गया है।
- प्रदेश की 2 हजार 792 कॉलोनियों के अभिन्यासों को अन्तिम रूप प्रदान कर 6 नगर निगमों की 871 अनाधिकृत कॉलोनियों एवं नगरपालिका क्षेत्र की 885 अनाधिकृत कॉलोनियों में भवन निर्माण अनुज्ञा भी आरम्भ कर दी गई है।
- अब तक कुल 499 कॉलोनियों में भवन अनुमति भी जारी की जा चुकी है।
- जबलपुर नगर निगम क्षेत्र में लगभग 224 कॉलोनियों के 15 हजार 200 से अधिक परिवारों के लिए भवन निर्माण अनुज्ञाएँ तथा नगरपालिका क्षेत्र की 39 कॉलोनियों को लाभान्वित किया गया।
गुंडे-बदमाशों को बख्शा नहीं जाएगा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि भूमाफिया, गुंडे और बदमाशों को बख्शा नहीं जाएगा। भूमाफिया से मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों को घर बनाकर दिए जा रहे हैं। गुंडे-बदमाशों और अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर की कार्रवाई भी निरंतर जारी है। जबलपुर में 900 से ज्यादा घर बनाकर दिए जा रहे हैं। जबलपुर के मदन महल पहाड़ी क्षेत्र से विस्थापित किए गए गरीबों को मकान बनाकर देने का कार्य चल रहा है। प्रदेश में किसी भी गरीब को बिना मकान के सड़कों पर नहीं रहने दिया जाएगा।
यह भी पढ़े- मध्यप्रदेश हाईकोर्ट का एतिहासिक फैसला: तात्कालीन कलेक्टर और सीईओ को सजा
सुराज कॉलोनियों में सभी सुविधाएँ मौजूद
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि सुराज कॉलोनियों में सभी बुनियादी सुविधाएँ मिलेंगी। प्रदेश में कुल 2 हजार 792 कॉलोनियों को वैध किया जा रहा हैए जिसमें जबलपुर की 39 कॉलोनी भी शामिल हैं। प्रदेश के 35 लाख नागरिकों को इससे लाभ मिलेगा। सभी 413 नगरीय निकायों में कायाकल्प अभियान के तहत राशि जारी कर शहरों को सुंदर और आकर्षक बनाया जाएगा।
लोकार्पण एवं भूमि-पूजन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कार्यक्रम में 11 करोड़ 76 लाख रूपए लागत की अंधमुख चौक से मेडिकल कॉलेज होकर एलआईसी कार्यालय तक सड़क निर्माण, 8 करोड़ 43 लाख रूपए की भंवरताल में मल्टीलेवल पार्किंग, 8 करोड़ 08 लाख रूपए के रानीताल तालाब के पास 5 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, 18 करोड़ 88 लाख रूपए की भेड़ाघाट सीवरेज परियोजना, 18 करोड़ रूपए के बायो सीएनजी प्लांट की स्थापना, 9 करोड़ 63 लाख रूपए के गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन के निर्माण तथा विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया।
परिवार की भांति चला रहे सरकार
सांसद राकेश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) जनता को सुख-दुख को समझकर परिवार की भांति सरकार चला रहे हैं। संवेदनशीलता से प्रदेश के विकास और जन-कल्याण के कार्यों में निरंतर लगे हुए हैं। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह, विधायक अशोक रोहाणी, पूर्व मंत्री अजय विश्नोई सहित जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लाड़ली बहनें तथा आमजन उपस्थित थे।
यह भी पढ़े- अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने लिया महाकाल का आर्शीवाद
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
और भी है खबरे…
होटल में नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर किया दुष्कर्म
रिटायर्ड स्टोर कीपर की 10 करोड़ की संपत्ति, लोकायुक्त ने मारा छापा