धर्म

14 अगस्त 2023 राशिफल, आज का पंचांग

सरकारी अधिकारी बन पाएंगे या नही और किस क्षेत्र में जानिये...

आज का राशिफल: (14 August 2023 Horoscope) 14 अगस्त 2023 आज का राशिफल एवं 14 अगस्त 2023 पंचांग के जरिये आप जान सकते है कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहेंगा, आज आपकों क्या करना है और क्या नही करना है, किस चीज से सावधान रहने की जरूरत है और क्या उपया करना है, यह सभी जानकारी आपको नीचे दिये गये राशिफल में ज्योतिषाचार्य व वास्तुविद श्री सिद्ध नारायण धाम ज्योतिष कार्यालय उज्जैन के आचार्य पं. श्यामगुरु (तंत्र साधक) तीर्थपुरोहित द्वारा जारी राशिफल में पढ़ने को मिलेंगा। वहीं आप आज का पंचांग भी देखे।

यह भी पढ़े- क्या है आपकी राशि (horscope) का स्वरूप और खासियत

आज का पंचांग 14 अगस्त 2023

  • दिनांक- 14 अगस्त 2023
  • दिन- सोमवार
  • विक्रम संवत- 2080
  • शक संवत- 1945
  • अयन- दक्षिणायन
  • ऋतु- वर्षा
  • मास- अधिक श्रावण
  • पक्ष- कृष्ण
  • तिथि- त्रयोदशी सुबह 10:25 तक तत्पश्चात चतुर्दशी
  • नक्षत्र- पुनर्वसु सुबह 08:26 तक तत्पश्चात पुष्य
  • योग- सिद्धि शान 04:40 तक तत्पश्चात व्यतिपात
  • राहु काल- सुबह 07:53 से 09:30 तक
  • सूर्योदय- 05:32
  • सूर्यास्त- 06:38
  • दिशा शूल- पूर्व दिशा में
  • ब्राह्ममुहूर्त- प्रात: 04:47 से 05:31 तक
  • निशिता मुहूर्त- रात्रि 12:22 से 01:07 तक
  • व्रत पर्व विवरण- मासिक शिवरात्रि
  • विशेष- त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है ।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंड: 27.29-34)
  • व्यतिपात योग समय अवधि- 14 अगस्त शाम 04:40 से 15 अगस्त शाम 05:33 तक
  • व्यतिपात योग में किया हुआ जप, तप, मौन, दान व ध्यान का फल 1 लाख गुना होता है। – वराह पुराण
  • मासिक शिवरात्रि- 14 अगस्त 2023

यह भी पढ़े- आपका कौन सा ग्रह बली है, जानिये राशि और ग्रहबल के बारे में

सरकारी अधिकारी बन पाएंगे या नही और किस क्षेत्र में जानिये…

किसी भी क्षेत्र में सरकारी अधिकारी बनने के लिए कुंडली का दसवाँ भाव सरकारी पद का तो सूर्य मंगल, गुरु और शुभ योग सरकारी अधिकारी बनाते है जब दसवे भाव या दसवे भाव स्वामी का संबंध बलवान मंगल सूर्य गुरु से या इनमें से किसी से भी बनेगा तब सरकारी अधिकारी बनेगे, साथ ही दसवे भाव में या दसवे भाव स्वामी के साथ जितने ज्यादा राजयोग, शुभ योग कुंडली में बनेगे उतना ही उच्च अधिकार सम्पन्न ,सरकारी अधिकारी पद मिलेगा।

यह स्थिति सरकारी अधिकारी बनने की यदि दशमांश कुंडली में भी है और ग्रहदशाये समय रहते अनुकूल मिल रही है या मिल जाये तब सरकारी अधिकारी बनकर राजसिक जीवन व्यवतीत होगा।। अब कुछ उदाहरणों से समझते है कैसे सरकारी अधिकारी बनेंगे और कौन व्यक्ति साथ ही कितना शक्तिशाली सरकारी पद(सरकारी अधिकारी)
बनेंगे।

उदाहरण_मेष_लग्न1:- मेष लग्न कुंडली में दसवे भाव में मंगल सूर्य बैठे आकार साथ ही दसवे भाव शनि बलवान है तब सरकारी अधिकारी ऐसा व्यक्ति बनेगा, क्योंकि दसवे भाव में सरकारी ग्रह बैठे है, दसवे भाव पर गुरु की दृष्टि भी पड़े व सरकारी पद के ग्रह नवमांश कुंडली मे भी बलवान है तब बड़े सरकारी अधिकारी नोकरी पर बैठ पाएंगे।

उदाहरण_कर्क_लग्न2:- कर्क लग्न यहां दसवे भाव का स्वामी मंगल है अब मंगल बलवान होकर बलवान सूर्य के साथ बैठे साथ ही गुरु भी दसवे भाव या मंगल से संबंध करे और नवमांश कुंडली मे भी यह ग्रह बलवान हो जाये तब बड़े सरकारी अधिकारी व्यक्ति बन जाएगा।

उदाहरण_सिंह_लग्न3:- सिंह लग्न में दसवे भाव स्वामी शुक्र है अब यहाँ दसवे भाव स्वामी शुक्र बलवान होकर मंगल या सूर्य से सम्बन्ध करे साथ ही कोई शुभ योह भी दसवे भाव या दसवे भाव स्वामी शुक्र के साथ बनेगा तब बहुत बड़े सरकारी अधिकारी पद प्राप्ति होनी तय है।

यह भी पढ़े- ज्योतिष में पितृ दोष क्या है और इसके उपाय..

इस तरह बलवान दसवे भाव या बलवान दशमेश से बलवान मंगल सूर्य ,शुभ कारक ग्रह या राजयोग का संबंध जिसमे सूर्य मंगल या ग्रह जरूर सम्मिलित है तब सरकारी अधिकारी जरूर बनेगे, सरकारी अधिकारी बनाने वाले ग्रह और दसवाँ भाव/भावेश अशुभ योगो के प्रभाव में नही होना चाहिए।

सिविल सर्विस में कई तरह के पद आते है आज इसी बारे में बात करते है क्या सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे है या एग्जाम दे रहे है तो क्या सिविल सर्विसेस में सलेक्शन नौकरी को लेकर हो पायेगा या नही और कब तक आदि और किस तरह की सिविस सर्विस में? कुंडली का 10वा भाव सिविल सर्विस से संबधित है तो सूर्य मंगल और गुरु ग्रह यह मुख्य रूप से सिविल सर्विस देने वाले ग्रह है।

अब जन्मकुंडली या दशमांश कुंडली का दसवाँ भाव और दसवें भाव स्वामी बलवान होकर बलवान शुभ सूर्य या मंगल गुरु से सम्बन्ध बनाकर किसी राजयोग या शुभ के द्वारा कुंडली मे बैठा है तब सिविल सर्विस में सलेक्शन हो जाएगा। अब दसवे भाव स्वामी और दसवाँ भाव जितना ज्यादा बलवान और शुभ स्थिति में होगा और सूर्य या मंगल गुरु से जितने ज्यादा शुभ स्थिति में सम्बन्ध बनाकर बैठा होगा दसवाँ भाव, दसवे भाव स्वामी उतने अच्छे से अच्छे पद पर सिविल सर्विस में सलेक्शन हो जाएगा।

जबकि दसवाँ भाव कमजोर है या सूर्य मंगल गुरु का सहयोग नही मिल रहा है तब स्थिति सलेक्शन में दिक्कत आएगी।अब कुछ उदाहरणो से समझते है सिविल सर्विस में किन लोगों का सलेक्शन हो पायेगा और किस पद पर आदि।

उदाहरण_अनुसार_वृष_लग्न1:– वृष लग्न में दसवें भाव स्वामी बलवान होकर बलवान शुभ सूर्य गुरु सहित तीसरे भाव से सम्बन्ध कर रहे है तब आईपीएस आदि पद तक सलेक्शन हो जाएगा, बाकी सिविल सर्विस में सलेक्शन तय है।

उदाहरण_अनुसार_कन्या_लग्न2:- कन्या लग्न में दसवे भाव स्वामी बुध बलवान होकर बलवान शुभ सूर्य सहित मंगल से सम्बन्ध कर रहे है तब सिविस सर्विस में सलेक्शन हो जाएगा इसके अलावा बुध या दसवे भाव का संबध बलवान सूर्य सहित गुरु शुक्र मंगल से भी है तब डी. एम., आईएएस, कलेक्टर आदि जैसे पद पर भी सलेक्शन हो जाएगा।

उदाहरण_अनुसार_धनु_लग्न3:- धनु लग्न में दसवे भाव स्वामी बुध बलवान होकर यदि शुभ बलवान सूर्य गुरु से सम्बन्ध है तब सिविस सर्विस के प्रशासनिक पद पर आईएएस, प्रशासनिक अधिकारी जैसे पद पर हो जाएगा सलेक्शन, इसके अलावा दशमेश बुध का सम्बन्ध मंगल गुरु शनि से है तब पुलिस, आईपीएस, आईएफएस, जिला अधिकारी बनने आदि में सलेक्शन सिविल सर्विस में सलेक्शन हो जाएगा। मुख्य रूप से दसवे भाव स्वामी का संबध बलवान स्थिति में बलवान शुभ सूर्य मंगल गुरु से होना या इनमे से किसी दो से होना अनिवार्य है तब सिविल सर्विस के पदों पर सलेक्शन हो पायेगा।

यह भी पढ़े- पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाने से मिलेंगी सफलता

14 अगस्त 2023 आज का राशिफल

मेष- ( चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। आप अपने स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को लेकर अपने किसी डॉक्टर से सलाह मशवरा कर सकते हैं। आपको किसी सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आपको किसी अजनबी से अपने मन की बात को शेयर करने से बचना होगा। छोटे बच्चों के लिए आप कोई सरप्राइज गिफ्ट लेकर आ सकते हैं और वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करते समय आप अपनी वाणी की मधुरता को बनाएं रखना होगा।

वृषभ- ( ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहेगा। आपको किसी परिजन से शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। व्यवसाय में आप कोई बड़ी डील बहुत ही सोच विचार कर फाइनल करें, नहीं तो समस्या सकती है। आपका अपने पिताजी से किसी संपत्ति संबंधित बात को लेकर वाद विवाद बन सकता है, लेकिन आपको उसमें उनकी सुनना बेहतर रहेगा। आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं।

मिथुन- ( का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है। आपको परिवार के सदस्यों का पूरा साथ मिलेगा और किसी परिजन से किए हुए वादे को आज पूरा करेंगे। आपकी किसी बात पर जीवनसाथी आपसे रूठ सकती है, जिसमें आपको उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करनी होगी। आपकी संतान के विवाह में आ रही समस्या के लिए अपनी किसी मित्र से बातचीत कर सकते हैं। साझेदारी में किसी काम को करने की शुरूआत करें, नहीं तो वह आपके लिए नुकसानदायक रहेगी।

कर्क-( ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष कर दिखाने के लिए रहेगा। आप किसी धार्मिक यात्रा पर जाएंगे, तो उसमें आपको मानसिक शांति मिलेगी। आपको किसी नए संपत्ति अथवा वाहन खरीदने का सपना भी पूरा होगा। अविवाहित जातकों को उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। आप कुछ विशेष कार्य को कर दिखाने की कोशिश में व्यस्त रहेंगे। यदि कोई बड़ी डील आपको पार्टनरशिप में मिले, तो आप उसमें पार्टनर से बातचीत अवश्य करें। ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है।

सिंह- ( मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए कुछ उलझनें लेकर आने वाला है। अपने व्यवसाय की योजना को बनाने में आप काफी समय मेहनत करेंगे और जिनकी शुरूआत भी कर सकते हैं। परिवार के सदस्यों का आपको पूर्ण सहयोग मिलेगा। मित्रों के साथ यदि कोई अनबन चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आप किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें। परिवार में आपके कुछ लिए गए फैसलों को लेकर परिवार के सदस्य आपसे नाराज रहेंगे। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है।

कन्या- (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। व्यवसाय में आप कोई गलत निवेश न करें और कुछ विशेष कर देखने की कोशिश में दिन का काफी समय व्यतीत करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके व्यवहार के कारण आपके साथी आपसे नाराज हो सकते हैं। आपको कोई मन मुताबिक काम मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन आप यदि किसी वाद विवाद में पड़े, तो वह आपके लिए कानूनी हो सकता है। आपसे कार्यक्षेत्र में कोई गलती हुई थी, तो उसके लिए आपको माफी मांगनी पड़ सकती है।

तुला- (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में सावधान रहने के लिए रहेगा। आप किसी से कोई धन उधार ना लें, नहीं तो आपको उसे उतार पाना बड़ा मुश्किल होगा और आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें और खान-पान पर नियंत्रण बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपकी अपने किसी दूर रह रहे परिजन से कोई फोन के जरिए शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपके नौकरी मे किए गए प्रयास ठीक होंगे, तो वह आपको प्राप्त हो सकते है। आप अपने धन को सही दिशा में लगाये, तो उसमे भविष्य में आपको अच्छा लाभ मिलेगा।

वृश्चिक- (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन आपके लिए कुछ कमजोर रहने वाला है। व्यापार में आपको अपनों के कारण समस्या हो सकती है। आप अपने वाणी और व्यवहार से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। संतान को कहीं बाहर घूमाने लेकर जा सकते हैं। किसी कानूनी मामले में आपको कोई नुकसान उठाना पड़ सकता है। आपके स्वभाव का चिड़चिड़ापन देखकर आपके परिवार के सदस्य भी आपसे नाराज रहेंगे। आपको कार्य क्षेत्र में काम अधिक मिलने के कारण मन थोड़ा तनावग्रस्त रहेगा, लेकिन आप उसे अपने ऊपर हावी न होने दें।

धनु- (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपके परिवार में किसी परिजन की ओर से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है, जो आपको परेशान करेगी। किसी कानूनी मामले को लेकर यदि आप परेशान थे, तो आपको उसमें अभी और परेशान होना होगा, क्योंकि आपके विरोधी आपको परेशान कर रहे हैं। स्वास्थ्य में चल रहे उतार-चढ़ाव को लेकर आप थोड़ा परेशान रहेंगे और आपका किसी काम को करने में मन नहीं लगेगा। विधार्थियों ने यदि किसी परीक्षा को दिया था, तो आज उसके परिणाम आ सकते हैं।

मकर- (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपका मन आध्यात्म की ओर अग्रसर रहेगा, जिसमें आपको अपने कामों पर पूरा ध्यान देना होगा। आपको मानसिक शांति भी मिलेगी। आप अपने धन को शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं। आपको अच्छा लाभ अवश्य मिलेगा। किसी कानून संबन्धित मामले में आपको अनुभवी व्यक्तियों से सलाह की आवश्यकता होगी, तभी आप उस मामले से आसानी से बाहर निकाल पाएंगे। आपको किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है। आपको मित्रों व परिवार के सदस्यों पर पूरा साथ मिलेगा। आपको किसी वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको अपनी वाणी और व्यवहार पर संयम बनाए रखना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है।

कुंभ- (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन राजनीति में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है, क्योंकि उनके कार्य से आज लोगों को एक नई राह मिलेगी और जन कल्याण के कार्यों में आपकी पूरी रुचि रहेगी, लेकिन आपके परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर यदि चिंता सता सकती है, इसलिए आप कोई भी काम बहुत ही सोच विचार कर करें। आपको किसी बात को लेकर बेवजह तनाव बना रहेगा। यदि आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें आपको वाहन बहुत ही सावधानी से चलाना होगा, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो आपको उससे कोई भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

मीन- (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज के दिन आपका मन अध्यात्म के कार्यों की ओर अग्रसर रहेगा और आप परिवार में सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में कामयाब रहेंगे। यदि आपने कार्यक्षेत्र में कोई परिवर्तन किया, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा और परिवार में लोग आपकी किसी बात का विरोध करेंगे, जिससे आपको समस्या तो होगी, लेकिन आपको उसे समझने की कोशिश करनी होगी। आपको पुराने रीति रिवाजों को अपनाकर नई राह पर चलेंगे, जिससे संतान को खुशी होगी।

जय श्री महाकाल, जन्म कुंडली का संपूर्ण विश्लेषण करवाने के लिए आप मुझे मेरे नंबर 9770333381 पर कॉल करें। मैं कोशिश करूँगा आपके सवालो के जवाब देने का और उस विषय पर अलग से लेख लिखने का ।

प.श्यामगुरु (तंत्र साधक) तीर्थपुरोहित

ज्योतिषाचार्य व वास्तुविद

श्री सिद्ध नारायण धाम ज्योतिष कार्यालय उज्जैन

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

जड़, पेड़, फल-फूल का ज्योतिषीय उपाय

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker